By  
on  

तस्लीमा नसरीन ने दी प्रियंका चोपड़ा को सलाह, कहा- जिस्मफरोशी के लिए रोहिंग्या बच्चों की तस्करी रोको

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हैं. एक्ट्रेस प्रियंका यूनिसेफ की वैश्विक सद्भावना दूत के तौर पर बांग्लादेश में इन शिविरों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने कैम्प से कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थी और लिखा था - मैं यूनिसेफ फील्ड विजिट पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को जानने लिए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. हमें ख्याल रखना चाहिए.

प्रियंका के इस ट्वीट पर अब कई जवाब सामने आ रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की दयनीय हालत का उल्लेख किया. उन्होंने दुनिया से आगे बढ़कर मदद करने की अपील भी की. यूनिसेफ की गुडविल एंबेसडर के तौर पर सोमवार को प्रियंका ने कहा- रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की दयनीय हालत पर ध्यान देने की जरूरत है.

https://twitter.com/priyankachopra/status/998562272376250370

उनके इस ट्वीट के जवाब में बांग्लादेश छोड़ कर भारत में रह रही लेखिका तस्लीमा नसरीन ने प्रियंका के दौरे का जिक्र करते हुए लिखा है कि. आपको शायद हकीकत पता नहीं है. तस्लीमा ने आरोप लगाया कि जिस्मफरोशी के लिए रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में रह रहे बच्चों की तस्करी की जाती है. लेकिन किसे परवाह है?

https://twitter.com/taslimanasreen/status/998621189286387712

तस्लीमा नसरीन ने एक ट्वीट में कहा अब लोगों को उनकी याद आ रही है. तस्लीमा ने रोहिंग्या शरणार्थी बच्चों की हालात को लेकर अनदेखी की निंदा की. उन्होंने लिखा- बाल अधिकारों के लिए यूनिसेफ गुडविल एंबेसडर के रूप में प्रियंका चोपड़ा ने बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविर का दौरा किया. उन्होंने (प्रियंका ने ) कहा दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. रोहिंग्या बच्चों की हर रोज जिस्मफरोशी के लिए तस्करी की जाती है. लेकिन परवाह किसे है. सिर्फ तस्वीरें निकलवाने के लिए जाना सही नहीं.

पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने किया बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का दौरा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है. सबसे पहले उन्होंने सोमवार को कॉक्स बाजार पहुंचीं. जहाँ उन्होंने शिविर का दौरा कर बच्चों से मुलाक़ात की. मुलाक़ात के दौरान की कुछ तस्वीरों को भी सोशल मीडिया में पोस्ट किया था.

https://twitter.com/priyankachopra/status/998441704238862337

बांग्लादेश में पहुंचने से पहले प्रियंका ने ट्वीट कर दौरे की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था- 'मैं यूनिसेफ फील्ड विजिट पर रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों के दौरे पर हूं. मेरे अनुभवों को जानने लिए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करें. बच्चे बेघर हो गए हैं, दुनिया को ख्याल रखने की जरूरत है. हमें ख्याल रखना चाहिए.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive