By  
on  

विवादों में फंसी सलमान के बहनोई आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म,VHP को लवरात्रि पर आपत्ति

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विवादों में फंस गई है.फिल्म की शूटिंग अभी जारी है लेकिन इसी बीच ये कंट्रोवर्सी का हिस्सा बन गयी है.दरअसल,विश्व हिन्दू परिषद् से फिल्म के टाइटल‘लवरात्रि’ पर ऑब्जेक्शन उठाया है.उनका तर्क है कि लवरात्रि को हिन्दुओं के धार्मिक त्यौहार नवरात्रि से जोड़कर बनाया गया है और इसी फेस्टिवल के दौरान फिल्म में लव स्टोरी का बैकड्राप दिखाया गया है जिससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाएं आहात हो सकती हैं इसलिए परिषद् के प्रेसिडेंट आलोक कुमार ने इसका नाम बदलने की डिमांड रखी है और अगर ऐसा नहीं होता है तो उन्होंने देश भर में फिल्म न रिलीज़ करने की धमकी भी दी है.

आपको बता दें कि आयुष सलमान की छोटी बहन अर्पिता के पति हैं.फिल्म का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं. भाईजान अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म्स’ के बैनर तले आयुष को लॉन्च कर रहे हैं. फर्स्ट लुक जारी होने से पहले बताया जा रहा था कि फिल्म की कहानी गुजराती लव स्टोरी पर आधारित है. इसी के चलते आयुष इन दिनों फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मीनावाला और राइटर नीरज भट्ट के साथ गुजरात की सैर कर रहे हैं. आयुष ने किरदार को परफेक्शन के साथ निभाने के लिए गुजराती सीखनेके अलावा गरबा भी सीखा, ताकि वह टिपिकल गुजराती लहजे में अपने डायलॉग्स बोल पाए और जमकर डांस भी कर पायें. कहना गलत नहीं होगा कि आयुष शर्मा अपने पहले डेब्यू के लिए जोरदार तैयारी कर रहे हैं.

फिल्म के डायरेक्टर अभिराज चाहते हैं कि आयुष शर्मा पहले पूरी तरीके से ट्रेनिंग ले ले, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाए. खबर है की फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 से शुरू हुई और इसे इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ किये जाने की प्लानिंग है.फिल्म में आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन होंगी.

वरीना की भी यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. लेकिन उनके फेसबुक पेज को अगर आप देखेंगे तो उनके अभी तक के प्रोजेक्ट्स की एक झलक आपको देखने को मिलेगी. 23 फरवरी की पैदाइश वरीना एक इराकी पिता और अफगान मां की इकलौती संतान हैं. उन्होंने अपना मॉडलिंग करियर 2013 में नई दिल्ली से शुरू किया था. अपनी स्वतंत्र, महत्वाकांक्षी और आशावादी सोच के लिए पॉपुलर वरीना को हाल ही में हम सबने कैडबरी डेरी मिल्क सिल्क के टीवी ऐड में देखा है, जिसकी शूटिंग एक कॉलेज के इन-डोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive