By  
on  

रणबीर कपूर की फ‍िल्‍म 'संजू' का टीजर देख इमोशनल हुए ऋष‍ि कपूर

बॉलीवुड एक्‍टर ऋष‍ि कपूर अपने परिवार के बारे में कम ही बात करते हैं. यहां तक कि कई बार उनके बेटे रणबीर की फ‍िल्‍मों के बारे में भी वो ट‍िप्‍पणी करने से बचते हैं. अपने बेटे के अच्‍छे काम को देखकर वो बेहद खुश होते हैं पर कमेंट नहीं करते.

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक ऋष‍ि कपूर ने बेटे रणबीर की आने वाली फ‍िल्‍म 'संजू' का टीजर देखा और उन्‍हें व‍िश्‍वास नहीं हो पाया क‍ि कैसे 80 के दशक संजय दत्‍त को रणबीर ने स्‍क्रीन पर उतारा है. एक सूत्र ने बताया, 'टीजर ने ऋष‍ि कपूर के होश उड़ा द‍िए हैं. लेखक-न‍िर्देशक राजकुमार हिरानी ने कुछ गोपन‍िय सीन्‍स द‍िखाए जिसे देख ऋष‍ि जी बहुत प्रभाव‍ित और इमोशनल हो गए. उनकी आंखों में आंसू थे.'

वहीं ऐसा भी सुनने में आया था कि जब रणबीर ने अपने टीज़र के प्रति अपने पिता की प्रतिक्रिया के बारे में सुना, तो वो भी इमोशनल हो गए. यंग एक्‍टर रणबीर ने हमेशा अपने काम पर अपने पिता की टिप्पणियों को अहम मना है. और वह यह जानकर खुश था कि संजू के टीज़र ने ऋषि को प्रभावित किया था.

पढ़ें: संजू’ का टीजर देख करीना ने बांधे रणबीर की तारीफ के पुल,कहा कुछ ऐसा

संजय दत्त की बायोपिक पर आधारित बहुचर्चित फिल्म ‘संजू’ का टीजर 24 अप्रैल को रिलीज हो चुका है. ‘संजू’ का टीजर रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर वायरल हो गया. रणबीर कपूर ने जिस अंदाज़ में संजय दत्त के अलग-अलग किरदारों को निभाया उसे देखकर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.संजय दत्त का विवादित जीवन को फ़िल्मी पर्दे पर उतारना आसान बात नहीं हैं लेकिन टीजर देख कहा जा सकता है कि रणबीर ने इस फिल्म में पूरी शिद्दत से काम किया हैं.

https://twitter.com/KareenaUpdates/status/989847827508412416

ड्रग्स से बम धमाकों तक लेकर संजय के जीवन के हर पड़ाव को रणबीर ने बखूबी निभाया है.ऐसे में उनके फैन्स से लेकर फैमिली तक हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है.उनकी कजिन करीना कपूर ने भी फिल्म के टीजर को देखकर उनकी जबरदस्त तारीफ की है.करीना ने एक इवेंट के दौरान कहा, रणबीर के अलावा भला कौन संजू के रोल को इतने बेहतरीन तरीके से निभा सकता है,वह कमाल हैं?इससे पहले रणबीर के पिता ऋषि कपूर,माँ नीतू कपूर से लेकर शत्रुघ्न सिन्हा तक ने रणबीर की तारीफ की थी.

बता दें, 1993 बम धमाकों में अवैध हथियार छुपाने के जुर्म में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई थीं. टाडा कोर्ट ने संजय को 6 साल की सजा सुनाई थीं. पिटीशन और क्यूरेटिव पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा कम करते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई. पुणे की यरवदा जेल से संजय 25 फरवरी 2016 को रिहा हुए.यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म हो सकती हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive