By  
on  

पर्दे पर नजर आएगी सौरभ गांगुली की ज‍िंदगी, एकता कपूर करेंगी प्रोड्यूस

सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी की लाइफ परदे पर आने के बाद अब एक और क्रिकेटर की जिंदगी पर फिल्म बन सकती है. ये हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली.

सौरव गांगुली की लाइफ पर एक किताब 'अ सेंचुरी इज नॉट इनफ' इस साल के शुरू में लॉन्च हुई थी. अब खबर है कि एकता कपूर इस किताब पर आधारित फिल्म बनाने के लिए प्रयास कर रही हैं.

एकता का प्रोडक्शन हाउस अल्ट बालाजी सौरव गांगुली पर बायोपिक बनाना चाहता है. सूत्रों के अनुसार, एकता के प्रोडक्शन हाउस का मैनेजमेंट पहले ही सौरव गांगुली से मुंबई में इस बारे में बात कर चुका है. साथ ही हाल ही में बालाजी के रिप्रिजेंटेटिव कोलकाता भी पहुंचे थे. इस मामले में बातचीत और आगे बढ़ी है.

बताया जा रहा है कि सौरव चाहते है कि इस फिल्म को कोई कोलकाता बेस्ड डायरेक्टर बनाए, लेकिन एकता मुंबई के किसी डायरेक्टर से डायरेक्ट कराना चाहती हैं. अब देखना है कि कब तक ये बायोपिक फ्लोर पर जाती है.

ये कोई पहला मौका नहीं होगा जब किसी स्‍पोट्समैन पर फ‍िल्‍म बन रही हो. गांगुली ने ने अपने करिअर में भारतीय क्रिकेट टीम को कई ऐसे यादगार क्षण दिए हैं. जिन पर जश्न मनाया जा सकता है. गांगुली से पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर 'सचिन- ए बिलियन ड्रीम्स' और महेंद्र सिंह धोनी पर ' एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' जैसी फिल्में बन चुकी हैं. इमरान हाशमी की 'अजहर' भी अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित थी. इसके अलावा मिल्खा सिंह और मैरी कॉम पर भी फिल्में बन चुकी हैं. हॉकी प्लेयर संदीप सिंह पर बनी 'सूरमा' जल्द रिलीज होने वाली है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive