आलिया भट्ट और वरुण धवन काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया हैं लेकिन स्मार्टनेस के मामले में आलिया, वरुण से ज्यादा आगे हैं. दोनों सितारें स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे शो 'सबसे स्मार्ट कौन' में मेहमान बनकर आए. गेम खेलने के दौरान दोनों अपोजिट टीम में शामिल हुए.
शो में पूछे गए सवालों में आलिया ने 9 में से छह सवालों के सही जवाब दिए जबकि वरुण ने सिर्फ तीन सवालों के सही जवाब दिए. आलिया ने साबित किया कि किताबी नॉलेज ही सबकुछ नहीं होता. आलिया उस दौरान सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो गई जब करण जौहर के चैट शो कॉफी विथ करण' में करण ने आलिया से जीके के कुछ सवाल पूछे. आलिया से यह सवाल पूछे जाने पर कि भारत के राष्ट्रपति कौन हैं तो उन्होंने पृथ्वी राज चौहान का नाम लिया. इसके बाद तो ट्रोलर्स सोसाइल मीडिया पर आलिया को ट्रोल करने लगे लेकिन समय के साथ अपने अभिनय से आलिया ने सभी का मुंह बंद कर दिया.
फारूक अब्दुल्ला ने दी आलिया भट्ट को सलाह कहा, एक भी राज़ बाहर न आए
क्या रणबीर कपूर ने बातों-बातों में किया आलिया भट्ट से अपने प्यार का इजहार ?
शो' में आए मेहमान फिल्मों में आने से पहले लाइफ के बारे में बात करते हैं. आलिया ने इस बात का खुलासा किया कि बचपन में उन्होंने एक बार नींबू पानी बेचा था और 500 रुपये कमाए थे. इस बीच, वरुण ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले उन्होंने अन्य नौकरियां आयोजित की थीं. उन्होंने साझा किया कि करण जौहर की फिल्म माई नेम इज खान में वरुण ने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया. इसके अलावा उन्होंने शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया हैं.