By  
on  

अपनी फिल्मों में वरुण,टाइगर या राजकुमार राव को लेने में कोई दिक्कत नहीं:जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम की परमाणु – पोखरण की कहानी आखिरकार कानूनी उठापटक के बाद इस महीने के 25 तारीख को रिलीज होने जा रही है. निर्माताओं ने समझौता किया है और इस प्रकार फिल्म रिलीज की तारीख प्राप्त करने में कामयाब रही है. फिल्म और बाकी मुद्दों को लेकर जॉन ने हाल ही में एक लीडिंग अख़बार को इंटरव्यू दिया है.जॉन सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि एक काबिल प्रोड्यूसर भी साबित हुए हैं.

उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर 2012 में अपनी पहली फिल्म विकी डोनर बनाई थी जिसने न केवल बॉक्सऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था बल्कि बेस्ट पॉपुलर फिल्म के लिए उस साल का नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.इसी सिलसिले में जॉन ने कहा कि अगर फिल्म की कहानी के मुताबिक उन्हें दूसरे एक्टर्स को कास्ट करना पड़े तो उन्हें बिलकुल भी परेशानी नहीं होती.बतौर प्रोड्यूसर अगर मुझे लगेगा कि मुझे टाइगर श्रॉफ को कास्ट करना है तो मैं उनके पास जाऊंगा,अगर वरुण धवन के मुताबिक रोल होगा तो उनके पास.

इसी तरह अगर किसी फिल्म के लिए राजकुमार राव सूट होंगे तो मैं उन्हें लूंगा.मैं ऐसा कभी नहीं सोचता कि जो फिल्म मैं बनाऊं उसमें मुझे ही एक्टिंग करनी जरुरी है,जब विकी डोनर पर विचार चल रहा था तो पहले ये तय किया गया था कि मैं इसका लीड रोल प्ले करूंगा लेकिन एक ही दिन में समझ आ गया कि मैं उस रोल में फिट नहीं होता. ऐसे में हमने आयुष्मान खुराना को अपने ऑफिस बुलाया।उन्हें देखते ही मैंने और शूजित सरकार ने ये फाइनल कर लिया कि आयुष्मान से बेहतर इस रोल के लिए कोई नहीं है.

बात करें परमाणु की तो फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ‘परमाणु’ को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है. यह फिल्म पोखरण में परमाणु हथियार के भारत के सफल परीक्षण पर आधारित है और इसे हर किसी से छुपाया गया था. 1947 में भारत की आजादी से लेकर 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने तक. इसके बाद 1998 की एेतिहासिक घटना का जिक्र किया जाता है जिसके बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि, यह एेतिहासिक मिशन इतिहास के पन्नों में खो गया. यह कहानी है एक सीक्रेट मिशन को लेकर. इसके बाद जॉन बोलते हुए नजर आते हैं कि समय आ गया है जब भारत न्यूक्लियर स्टेट बनेगा. अब हम डर कर नहीं बैठेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive