राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म की मेकिंग से पहले चर्चा थी कि फिल्म में सुनील दत्त वाला किरदार राजकुमार हिरानी ने अमिताभ के अलावा आमिर खान को भी ऑफर किया था लेकिन आमिर खान ने यह ऑफर ठुकरा दिया था. इस पर अब तक आमिर खान का कोई बयान सामने नहीं आया था कि आखिर क्यों उन्होंने राजकुमार हिरानी की फिल्म को मना किया. आमिर खान ने भी इस राज को जाहिर कर दिया है कि वो क्यों इस फिल्म का हिस्सा नहीं बने.
आमिर खान ने बताया है, ‘राजकुमार हिरानी ने मुझे स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया था और मुझे ये पसंद भी आई. वो चाहते थे कि मैं दत्त साहब का रोल प्ले करूं जो एक बढ़िया किरदार है और कहानी ज्यादातर पिता-बेटे के बीच रिश्ते पर आधारित है लेकिन संजू का किरदार अविश्वसनीय है.’
आमिर ने आगे बताया कि इसीलिए एक एक्टर के तौर पर, मैंने उनसे कहा कि संजय दत्त का किरदार बेहतरीन है और मेरे दिल को छू गया है. इसीलिए इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार के अलावा कोई और रोल नहीं निभा सकता, जोकि सही में मैं नहीं कर सकता था क्योंकि रणबीर कपूर इसे निभा रहे थे. इसीलिए मैंने कहा कि मुझे कोई और रोल ऑफर न करें.
पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीजर देख इमोशनल हुए ऋषि कपूर
यही वजह थी कि फिर आमिर इस रोल को नहीं कर पाए. फिलहाल यह किरदार फिल्म में परेश रावल निभा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर से लेकर परेश रावल और मनीषा कोइराला जैसे बड़े स्टार अहम रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
बता दें, 1993 बम धमाकों में अवैध हथियार छुपाने के जुर्म में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई थीं. टाडा कोर्ट ने संजय को 6 साल की सजा सुनाई थीं. पिटीशन और क्यूरेटिव पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा कम करते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई. पुणे की यरवदा जेल से संजय 25 फरवरी 2016 को रिहा हुए.यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म हो सकती हैं.