बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन कपूर पर्दे पर ओलिंपिक गोल्ड मेडल विनर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं कानन अय्यर.
बॉलीवुड बबल बेवसाइट के मुताबिक हर्षवर्धन स्टारर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक के टाइटल का खुलासा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म का नाम 'अभिनव' होगा. हर्षवर्धन कपूर अभिनव बिंद्रा की बायोपिक करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
पढ़ें: ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक में नजर आएंगे हर्षवर्धन कपूर
ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा के जीवन पर बन रही फिल्म में उनके बचपन से लेकर उनके अब तक के सफर को दर्शाया जाएगा. गौरतलब है कि अभिनव बिंद्रा एक प्रोफेशनल शूटर हैं और उनके जीवन पर बन रही फिल्म में उनकी भूमिका को सही तरीके से निभाने के लिए हर्षवर्धन कपूर को वजन घटाना और बढ़ाना भी होगा ताकि वह छोटे और बाद में बड़े भी दिखाई दें. हर्षवर्धन कपूर को अभिनव बिंद्रा की तरह दिखाने के लिए ढेर सारा प्रोस्थेटिक मेकअप और वीएफएक्स का भी उपयोग किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक हर्षवर्धन कपूर को फिल्म के लिए पहले वजन कम करना होगा और बाद में उसे बढ़ाना भी होगा. इतना ही नहीं उन्हें वैसा रुप देने के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप और वीएफएक्स का भी इस्तेमाल किया जाएगा.
गौरतलब है हर्षवर्धन की फिल्म 'भावेश जोशी सुपरहीरो' 1 जून को रिलीज होगी. फिल्म ऐसे दोस्तों की कहानी है जो समाज में सबकुछ सही और अच्छा करना चाहते हैं. मगर उनकी जिंदगी में फिर ऐसा दुखद मोड़ आ जाता है जिससे चीजें राजनीतिक रंग ले लेती हैं. जिसके बाद हर्षवर्धन सुपरहीरो बनकर सारी चीजों को अपने तरीके से ठीक करने की ठान लेते हैं. यह हर्षवर्धन कपूर की दूसरी फिल्म है जहां वह भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ते नजर आएंगे और इस पूरे ड्रामे में आम आदमी से सुपरहीरो बना देता है.
अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ‘मिर्जिया’ के साथ करियर की शुरुआत की थी.