बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सायना नेहवाल की बायोपिक में दोबारा जुट गई हैं. श्रद्धा बायोपिक के लिए पिछले काफी समय से कड़ी मेहनत कर रही हैं. इसके लिए श्रद्धा ने सायना के साथ वक्त बिताया है, वहीं स्क्रीन पर रियल लगने के लिए गेम की खास ट्रेनिंग भी ली है. बीते दिनों खबर थी कि यह फिल्म डिले हो गई है.
फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने बताया कि सायना नेहवाल की बायोपिक की तैयारी जोरों पर चल रही है. फिल्ममेकर श्रद्धा कपूर के लिए वर्कशॉप करवाएंगे. फिल्म का फर्स्ट शेड्यूल सितंबर में होगा. फिल्म के डायरेक्टर अमोल ने मुंबई मिरर से बात करते हुए बोले, 'श्रद्धा को इस फिल्म के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है. पहला कि उन्हें सायना के बैडमिंटन पकड़ने और ग्राउंड पर उनके स्टाइल को बखूबी निभाना है. हम सायना के सारे मैच देखकर इस पर पूरा रिसर्च कर रहे हैं. इसके अलावा सायना हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं और उनकी फैमली पूरी हरियाणवी बोलती है. इस पर भी हमें काम करना है. इसके लिए हमने अमीतोष को ऑन बोर्ड लिया है जो हरियाणा में पैदा हुए हैं तो वो वहां के हिसाब से डायलॉग लिख सकते हैं और श्रद्धा को हरियाणवी बोलने में मदद कर सकते हैं.
बीते दिनों जब डायरेक्टर अमोल गुप्ते से फिल्म सायना बायोपिक के स्टेटस को लेकर बात हुई तो उन्होंने कहा, मुझे इस बारे में कोई आइडिया नहीं कि फिल्म क्यों डिले हो रही है. वैसे,हम इसकी शूटिंग सितंबर में शुरू करेंगे. मैंने इस फिल्म पर लगभग दो साल कड़ा काम किया है.यह ऐसी फिल्म है जिसमें इतना टाइम लगता है. मैं लगातार हैदराबाद जाकर सायना से मिला. उनकी जर्नी को स्क्रिप्ट में उतारना आसान नहीं था.
वैसे, श्रद्धा की बात करें तो 'साहो' को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में वह बाहुबली स्टार प्रभास के साथ काम कर रही हैं. श्रद्धा ने उनके बारे में कहा,प्रभास केवल अच्छे एक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं.मैं बहुत खुश हूं कि मैं अपनी पहली बाईलिंगुअल मूवी में काम कर रही हूं जो कि हिंदी-तेलुगू में बन रही है और इसके बाद दूसरी भाषा में भी डब की जाएगी. इसके अलावा श्रद्धा 'बत्ती गुल मीटर चालू' में नजर आएंगी जिसमें उनके अलावा शाहिद कपूर और यामी गौतम भी हैं.