By  
on  

'बत्‍ती गुल मीटर चालू' के लिए यामी गौतम करेंगी कोर्ट का रुख

आखिरकार मामूली बदलाव के बाद फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग शुरू हो ही गई. बता दें कि प्रॉडक्शन टीम में बदलाव के चलते इस फिल्म की शूटिंग रुकी हुई थी. प्रेरणा अरोड़ा के प्रॉडक्शन हाउस क्रीआर्ज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज के भूषण कुमार के बीच मनमुटाव के चलते इस फिल्म को काफी नुकसान झेलना पड़ा. हालांकि अब भूषण कुमार ने फिल्म की कमान पूरी तरह से संभाल ली है. अब खबर है कि सोशल ड्रामा इस फ‍िल्‍म में यामी गौतम
एक वकील का किरदार निभाती नजर आएंगी.

इस फिल्‍म के लिए यामी बहुत मेहनत कर रही हैं. फ‍िल्‍म के ल‍िए वो कोर्ट की कार्यवाही का हिस्‍सा बनेंगी. जी हां मुंबई मिरर के सूत्र ने बताया कि यामी फ‍िल्‍म 'बत्‍ती गुल मीटर चालू' की शूट‍िंग की पूरी तैयार‍ियों में जुटी हुई हैं. वो छोटे शहरों में बिजली की समस्‍या के ल‍िए फ‍िल्‍म में आवाज उठाती नजर आएंगी. इसके लि‍ए यामी कोर्ट का दौरा करेंगी और कोर्ट में चल रहे ऐसे केस पर कार्यवाही होती देखेंगी.

पढ़ें: श्रद्धा ने ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की शूटिंग शुरू की

इस खबर को कंफर्म करते हुए यामी ने बताया, 'अभी फ‍िलहाल गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, मेरे वकील दोस्‍त पता चला रहे हैं कि कोई छुट्ट‍ियों में अगर केस की कार्यवाही चल रही है तो मैं करंट शेड्यूल के हिसाब से उसका हिस्‍सा बन सकती हूं. मैं कोर्ट का असली अनुभव लेना चाहती हूं. हालांक‍ि मैंने कॉलेज में लॉ पढ़ा है पर उसे आगे नहीं बढ़ा पाई. इस फ‍िल्‍म में मेरा कैरेक्‍टर स्‍ट्रॉन्‍ग गर्ल का है जो सच्‍चाई के साथ खड़ी रहती है.'

पढ़ें: बत्ती गुल मीटर चालू: तीन महीने से गुल है बत्ती, नहीं हो रही शूटिंग शुरू

इस फिल्म की कहानी उत्तराखंड में बिजली की समस्या के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम नजर आएंगी. ‘बत्ती गुल मीटर चालु’ में शाहिद कपूर एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो बिजली विभाग में हो रहे घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ता हैं. फिल्म में शाहिद अपनी उम्र से 16 साल छोटे युवक का किरदार निभाएंगे.  फिल्म की पूरी टीम फिलहाल मुंबई है. 'बत्ती गुल मीटर चालू' 31 अगस्त को रिलीज होगी.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive