आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' का प्रचार कर रहीं अभिनेती करीना कपूर खान ने कहा कि यह एक प्रगतिशील फिल्म है. 'वीरे दी वेडिंग' के प्रचार के दौरान गुरुवार को करीना ने कहा, 'लोगों ने ट्रेलर की सराहना की है क्योंकि फिल्म की भाषा बहुत अलग है. यह एक प्रगतिशील फिल्म है.'
उन्होंने कहा, 'हमने 'दिल चाहता है' और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्में पुरुषों के परिपेक्ष्य से देखी है, लेकिन इस फिल्म के माध्यम से लोग पहली बार महिलाओं के परिप्रेक्ष्य के माध्यम से एक कहानी देखेंगे.'
करीना ने बताया कि उन्होंने जब पहली बार फिल्म की पटकथा पढ़ी तो यह सीधे उनके दिल में उतर गई.
फिल्म की कहानी के बारे में 'चमेली' की अभिनेत्री ने कहा, 'जब हम स्क्रीन पर चार लड़कियों को देखते हैं, तो दर्शक सोचते हैं कि यह चिक फ्लिक है और यह उनके कपड़े, जूते और बैग के बारे में होगी, लेकिन यह फिल्म ऐसी नहीं है.'
शशांक घोष द्वारा निर्देशित 'वीरे दी वेडिंग' रिया कपूर द्वारा सह-निर्मित है.
यह फिल्म 1 जून को रिलीज होगी.