By  
on  

करीना बोलीं, 'तैमूर के जन्म के बाद अब साल में तीन फिल्में नहीं कर सकती'

करीना कपूर खान को फिल्म इंडस्ट्री में 18 साल से ज्यादा बीत चुके हैं.अपने करियर में उन्होंने कई उतार चढ़ाव देखें हैं.जब वी मेट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर ओमकारा और चमेली जैसी देसी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग का जबरदस्त जलवा दिखाया.अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग के प्रमोशनल इवेंट के दौरान उन्होंने इतने लम्बे समय तक बॉलीवुड में टिकने के ट्रिक्स बताए.

यहां कमर्शियल सक्सेस को भी एन्जॉय करना चाहिए.अगर मैंने उड़ता पंजाब जैसी फिल्म की तो गोलमाल सीरीज भी की है.मैंने हमेशा बैलेंस बनाए रखने की कोशिश की.18 साल जैसा लंबा सफ़र तय करने के लिए आपमें अपने काम के प्रति जोश बरक़रार रखना बेहद जरुरी है.मुझे ऐसी फिल्में पसंद हैं जो मेरी पर्सनालिटी को सूट करती हैं.

स्क्रिप्ट सिलेक्शन प्रोसेस पर बात करते हुए करीना ने कहा,मैं बस ये देखती हूं कि क्या फिल्म मनोरंजक है,क्या स्क्रिप्ट अच्छी है,क्या इसमें मैं फिट हो रही हूं और मेरा रोल अच्छा है?जब ये सब चीजें ठीक लगती हैं तो मैं फिल्म साइन कर लेती हूं.


करीना आगे कहती हैं,कोई फिल्म इंडस्ट्री ये सोचकर ज्वाइन नहीं करता कि मुझे स्टार बनना है,आप बॉलीवुड में इसलिए आते हो क्योंकि आपको एक्टिंग,मूवीज पसंद होती हैं,मैं एक्टिंग एन्जॉय करती हूं और लोग मुझे और मेरे काम को पसंद करते हैं इसलिए मैं स्टार हूं.

मेरी लॉयल फैन फॉलोइंग है और मैं उन लकी एक्टर्स में से हूं जिनको फैन्स का भरपूर सपोर्ट मिला है.मैं फैन बिल्ट स्टार हूं और सक्सेस और फ्लॉप दोनों में मुझे फैन्स ने भरपूर सपोर्ट किया है.

तैमूर के जन्म के बाद आये बदलावों पर करीना ने कहा,ये इंट्रेस्टिंग है कि निर्देशक आपको ध्यान में रखकर रोल लिखते हैं मगर मैं सारे रोल नहीं कर सकती.अब मैं देखती हूं कि मेरा कितना समय जाएगा क्योंकि अब मेरा ज्यादातर समय परिवार और बच्चे पर जाता है.इसलिए अब मैं साल में एक फिल्म कर सकती हूं,तीन नहीं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive