राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं. टीजर में रणबीर हूबहू संजय दत्त की तरह दिख रहे हैं. फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी अब तक इसके कई पोस्टर शेयर कर चुके हैं. हर पोस्टर में रणबीर कपूर का लुक अलग है.
निर्देशक राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म में संजय दत्त की पूरी जर्नी दिखाई है. वहीं फिल्म की तैयारी करते समय निर्देशक ने वैसा ही घर बनाया जैसे घर में संजय दत्त अपने माता-पिता के साथ रहते थे. हालांकि वो घर अब मौजूद नहीं है. लेकिन राजू घर की सारी जानकारी के लिए संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त के पास पहुंचे और उनसे घर के पुराने वीडियो और फोटो ली, जिसकी मदद से वो वैसा ही घर बनाने में कामयाब रहे.
डीएनए के मुताबिक एक सूत्र ने खुलासा किया, 'राजकुमार सर बचपन से संजू के जीवन को चित्रित करना चाहते थे. इसलिए, हमने घर के लिए सेट-अप को फिर से शुरू किया जहां वह मूल रूप से अपने माता-पिता, सुनील और नरगिस दत्त के साथ रहते थे. इसमें हमें लगभग 25 दिन लगे और जब ये तैयार हुआ तब कास्ट और क्रू सब आश्चर्यचकित रह गए.
पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने क्यों ठुकराई राजकुमार हिरानी की ‘संजू’?
आपको बता दें कि राजकुमार हिरानी की बहुप्रत्याशित फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर 30 मई को रिलीज होगा. फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है, इसमें अभिनेता के जीवन के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, विक्की कौशल, सोनम कपूर और दीया मिर्जा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
फॉक्स स्टार स्टूडियो के सहयोग से विनोद चोपड़ा फिल्म्स और राजकुमार हिरानी फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.
पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीजर देख इमोशनल हुए ऋषि कपूर
बता दें, 1993 बम धमाकों में अवैध हथियार छुपाने के जुर्म में संजय दत्त को पांच साल की सजा सुनाई गई थीं. टाडा कोर्ट ने संजय को 6 साल की सजा सुनाई थीं. पिटीशन और क्यूरेटिव पिटीशन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1 साल की सजा कम करते हुए उन्हें पांच साल की सजा सुनाई. पुणे की यरवदा जेल से संजय 25 फरवरी 2016 को रिहा हुए.यह फिल्म रणबीर कपूर के करियर की बेस्ट फिल्म हो सकती हैं.