By  
on  

'पाकीजा' एक्‍ट्रेस गीता कपूर का न‍िधन

गीता कपूर ने 59 साल की उम्र में ओल्डएज होम ली अंतिम सांस. कल यानी रव‍िवार को गीता का अंतिम संस्‍कार किया जाएगा. फ‍िलहाल पुलिस उनके ब्लड रिलेटिव्स का इंतज़ार कर रही है.

फ‍िल्‍ममेकर अशोक पंडित जिन्‍होंने गीता कपूर की मदद की थी, उन्‍होंने बताया, 'गीताजी को कूपर अस्पताल में रखा जा रहा है. हम परिवार के लिए दो दिन इंतजार करेंगे अगर कोई दावा नहीं करता तो हम अंतिम संस्कार करेंगे.

https://twitter.com/ashokepandit/status/1000248316716814336

बीते दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रह चुकी गीता कपूर की दर्दनाक कहानी सामने आई थी. गीता कपूर का पेशे से कोरियोग्राफर बेटा राजा कपूर अपनी 58 साल की मां को अस्पताल में भर्ती कर फरार हो गया था. गीता कपूर फ़िल्मी दुनिया में मां का भी किरदार निभा चुकी हैं.

गीता कपूर की पिछले महीने तबियत खराब हो गई थी. गीता के बेटे राजा कपूर ने उन्हें एक निजी अस्पताल से एम्बुलेंस मंगा कर 21 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कर दिया था. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद राजा वापस नहीं आया. जिस घर में राजा कपूर रहा था वह उस घर को भी छोड़कर जा चुका है.

गीता कपूर के बारे में जब फिल्ममेकर अशोक पंडित और रमेश तौरानी को पता चला तो वे दोनों उनकी मदद के लिए आगे आये. उन्होंने गीता की मदद की और उनके अस्पताल के सारे बिल्स क्लियर कराए.

बीते जमाने की अदाकारा गीता कपूर ने 100 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है. गीता की चर्चित फिल्म 'पाकीज़ा' और 'रज़िया सुल्तान' रही हैं. गीता ने बताया कि वो पाकीज़ा में राजकुमार की दूसरी बीवी के किरदार में थीं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive