By  
on  

इरफान खान की सेहत में सुधार, शूजित सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट से फिल्मों में होगी वापसी

पिछले कुछ महीनों से फिल्मी दुनिया से दूर इरफान खान बहुत जल्द फिल्मों का रुख करेंगे. न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर जैसी भयंकर बिमारी से पीड़ित इरफान की सेहत में सुधार हो रहा हैं. फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि इरफान उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे.

दरसल, शूजित सरकार शहीद उधम सिंह के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं और चाहते थें कि इरफान खान, उधम सिंह की भूमिका निभाए. शूजित ने बताया कि वो फिल्म में इरफान को कास्ट करना चाहते थे और अभिनेता ने भी फिल्म के लिए अपनी हामी भरी. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इरफान को रिकवर होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन विश्वास है कि वो पूरे जोश के साथ वापसी करेंगे.

गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं इरफान खान, कहा ‘मेरे लिए दुआ करें’

 

एक लीडिंग टेबलॉइड से बातचीत के दौरान शूजित ने कहा कि मेरी इरफ़ान और उनकी पत्नी दोनों से बात हो रही हैं. उनकी सेहत में काफी सुधार हैं. मैं अगले महीने उनसे मिलने की सोच रहा हूं. उम्मीद है कि साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाए लेकिन हम इरफान के ठीक होने का इंतजार करेंगे.

UK में नहीं बल्कि इस देश में इरफान खान करवा रहे हैं इलाज

बता दें, उधम सिंह की बायोपिक शूजित सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट हैं. वो काफी सालों से इस फिल्म को बनाना चाहते थें. उधम सिंह का नाम आजादी की लड़ाई में क्रांतिकारी के रूप में दर्ज हैं. जलियावाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब के गवर्नर जर्नल रहे माइकल ओ' ड्वायर को उन्होंने गोली मारी थीं.

फिल्म के बारे में और बात करते हुए निर्देशक ने कहा, उधम सिंह के जीवन को पर्दे पर दिखाने के लिए मुझे एक ऐसा अभिनेता चाहिए थस जो किरदार की गहराई में चला जाए और इरफान इस किरदार के लिए परफेक्ट हैं. इरफान पंजाब के इतिहास के बारे में बहुत कुछ जानते हैं तो ऐसे अभिनेता के साथ काम करना सहज हो जाता हैं जो किरदार को पूरी तरह खुद में उतार लें.

Recommended

PeepingMoon Exclusive