बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं ऐसा कमाई को देखकर बिल्कुल भी नहीं लगता. फिल्म ने अब तक कुल 93.88 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'फिल्म ने तीसरे हफ्ते भी अपने पांव जाए हैं. फिल्म अपने 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. तीसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 2.25 करोड़ रुपये की कमाई की, कुल 93.88 करोड़ की कमाई कर ली है.'
https://twitter.com/taran_adarsh/status/1000249186678333441
मेघना गुलजार की पिछली फिल्म ‘तलवार’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘राजी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. ‘राज़ी’ को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है और इसमें विकी कौशल, रजत कपूर और जयदीप अहलावत अहम किरदारों में हैं.
राजी फिल्म 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नामक उपन्यास लिखा. फिल्म ‘राज़ी’ भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, ‘हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.’ बता दें कि ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.
आपको बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया भट्ट ने कहा था, ‘मेरे पेरेंट्स पूरी तरह से इस फिल्म में इनवॉल्व थे. मेरी मां ने इस फिल्म में एक्टिंग की है. दोनों ने फिल्म का ट्रेलर भी देखा है. ये पहली बार है जब मेरे पिता ने मेरी किसी फिल्म का ट्रेलर देखा है और मुझे खुशी है कि उन्हें ये ट्रेलर पसंद आया.’