By  
on  

PARMANU BOX OFFICE: जॉन अब्राहम की फिल्म ने 2 दिन धमाकेदार कमाई कर दिखाया अपना दम

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण, इस महीने के 25 तारीख को रिलीज हो चुकी है. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी को आज कल के युवा दर्शन खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म ने अपने पहले दिन 4.82 करोड़ की कुल कमाई की थी. वहीं दूसरे दिन की बात करें तो यह आकड़ा बढ़कर 7.64 करोड़ तक पहुच गया. यानी के फिल्म ने केवल दो दिनों में पुरे 12.46 करोड़ की कुल कमाई की है. फिल्म अपने तीसरे दिन यानी आज रविवार के दिन भी शानदार प्रदर्शन करती लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कमाई पर आईपीएल फाइनल मैच के कारण काफी फर्क पद सकता है.

आपको बता दें कि जॉन की परमाणु 1,935 स्क्रीन्स पर रिलीज की गयी है. जिसका जिक्र तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में किया है. जिसे आप निचे देख सकते हैं:

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1000597032418000898

एक प्रेस रिलीज में फिल्म के वितरक वाशु भोगानी ने फिल्म की कमाई में आये उछाल के बारे में बात करते हुए कहा है, "बॉक्स ऑफिस और समीक्षाओं ने परमाणु को एक शानदार प्रदर्शन करने वाली फिल्म साबित किया है. पहले दिन अच्छी शुरुआत करते हुए , अपने दूसरे दिन फिल्म ने 60% का उछाल देखा. जो की आज कल बहुत कम देखने मिलता है. हम पूजा एंटरटेनमेंट इसे पूरे भारत में रिलीज करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं."

फिल्म के प्रोड्यूसर और लीड एक्टर जॉन अब्राहम का कहना है कि, "बॉक्स ऑफिस पर परमाणु के पहले दिन ने इसके असल नायकों का जश्न मनाने के लिए हमारे एक दृढ़ विश्वास दिया और उसे मान्य किया है, जिन्होंने 1998 में भारत को ग्लोबल सुपर पावर बनाया था, फिल्म के दूसरा दिन की शानदार वृद्धि ने हमें और भी विश्वास दिलाया है कि यह वास्तविक जीवन मानव कहानी कहने का इंतजार कर रही थी. कुछ भी मुझे इस तथ्य से ज्यादा खुश नहीं करता है कि मेरे प्रोडक्शन हाउस ने सभी बाधाओं के बावजूद, जेए एंटरटेनमेंट और हमारे साथी एक-दूसरे के साथ खड़े थे और यह सुनिश्चित किया कि हम इस कहानी को हर गर्व भारतीय को दिखा पाएं. मैं आभारी हूं कि हमारे ऑडियंस ने इसे प्यार से स्वीकार किया है."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive