By  
on  

'पैडमैन' के बाद ट्विंकल खन्‍ना मेंसुरेशन पर बनी फ‍िल्‍म को करेंगी लॉन्‍च

एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, कॉलमनिस्ट और राइटर ट्विंकल खन्ना एक बार फिर से सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्म का हिस्‍सा बनी हैं. अब तक ‘पैडमैन’ समेत सात फिल्में प्रोड्यूस कर चुकीं ट्विंकल इस बार एक शॉर्ट फिल्म लॉन्च करेंगी. यह फिल्म ‘पैडमैन’ की ही तरह मेंसुरेशन के मुद्दे पर आधारित है.

‘फर्स्ट पीरियड’ नाम की इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर मोजेज सिंह हैं. ट्विंकल इस फिल्म को सोमवार को ‘वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल डे’ के मौके पर सोशल मीडिया पर लॉन्च करेंगी. मोजेज इससे पहले 2016 में रिलीज हुई ‘जुबान’ भी डायरेक्ट कर चुके हैं. 'फर्स्ट पीरियड' की कहानी मेंसुरेशन जैसे सेंसिटिव मुद्दे के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में पीरियड्स को एक पुरुष के नजरिए से दिखाया गया है.

फिल्म के बारे में मोजेज बताते हैं, ‘मुझे दासरा एनजीओ ने इस फिल्म के लिए अप्रोच किया था. वे चाहते थे कि मेंस्ट्रुअल हाइजीन जैसे मुद्दे में पुरुष भी इन्वॉल्व हों. इसके बाद हमने इस फिल्म की कहानी गढ़ी जहां हमने सबकुछ एक पुरुष के नजरिए से दिखाया है. यह फिल्म एक सवाल उठाती है कि एक महिला की दुनिया पुरुषों की तरह निष्पक्ष क्यों नहीं हो सकती?’ इस फिल्म पर काम करते वक्त मोजेज को लगा कि इस पर ट्विकंल खन्ना का फीडबैक लेना चाहिए क्योंकि ट्विंकल इस मुद्दे पर खुलकर काफी बात करती हैं और उनकी फिल्मों और किताबों में भी मेंस्ट्रुअल हाइजीन पर भी बात की जाती है. जब यह फिल्म बनकर तैयार हुई तब मोजेज ने इसे ट्विंकल को दिखाया. इस फिल्म को देखकर ट्विंकल बेहद इम्प्रेस हुईं और उन्होंने इसे सपोर्ट करने का फैसला किया.

मोजेज आगे बताते हैं, ‘ट्विंकल को लगता है कि इस फिल्म में एक सॉलिड और फोर्सफुल पॉइंट है और इसलिए वे तुरंत इसे सपोर्ट करने के लिए तैयार हो गईं. मैं हमेशा उनका कर्जदार रहूंगा.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive