By  
on  

'राजी' ने की 100 करोड़ से ज्‍यादा कमाई, बनाया ये रिकॉर्ड

आलिया भट्ट-विक्‍की कौशल स्‍टारर फ‍िल्‍म 'राजी' ने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्‍यादा का आंकड़ा पार कर ल‍िया है. पॉलिट‍िकल थ्रिलर फ‍िल्‍म ने 102.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर ल‍िया है. फ‍िल्‍म में आल‍िया ने बेहतरीन एक्‍टिंग की है.

फिल्‍म ने रिलीज के पहले हफ्ते में 56.59 करोड़, दूसरे हफ्ते में 35.04 और 10.87 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्‍म तीसरे हफ्ते में शुक्रवार को 2.25 करोड़, शनिवार को 4.20 करोड़ और रविवार को 4.42 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्‍म अभी तक 102.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1000977746477002752

ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने 'राजी' की कुल कमाई का आंकड़ा साझा किया है. वहीं आलिया भट्ट की यह तीसरी फिल्‍म हैं जो 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई है. इससे पहले उनकी फिल्‍म '2 स्‍टेट्स' की लाइफटाइम कलेक्‍शन 102.13 करोड़ और बद्रीनाथ की दुल्‍हानियां की लाइफटाइम कमाई 116.68 करोड़ रुपये है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1000977921811492864

वहीं 'राज़ी' दूसरी वूमेन सेंट्र‍िक फिल्‍म है जिसने बॉक्‍स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले कंगना रनौत की फिल्‍म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' 100 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई थी. हालांकि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्‍स' फिल्‍म 'तनु वेड्स मनु' की सीक्‍वल फिल्‍म थी.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1000980620367937536

राजी फिल्म 1971 में हुए इंडो-पाकिस्तान के दौरान एक कश्मीरी जासूस की शादी पाकिस्तान में हुई. इस पर लेखक हरिंदर सिक्का ने ‘कॉलिंग सहमत’ नामक उपन्यास लिखा. फिल्म ‘राज़ी’ भी उसी पर आधारित है. फिल्म में एक डायलॉग है, ‘हमारे इतिहास में कई ऐसे लोग है जिन्हें इनाम और मेडल नहीं मिलता. हम उनका नाम तक नहीं जानते, ना ही उन्हें पहचानते हैं, वो सिर्फ वतन के झंडे पर अपनी याद छोड़ जाते हैं.’ बता दें कि ये फिल्म 11 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

आपको बता दें कि ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आलिया भट्ट ने कहा था, ‘मेरे पेरेंट्स पूरी तरह से इस फिल्म में इनवॉल्व थे. मेरी मां ने इस फिल्म में एक्टिंग की है. दोनों ने फिल्म का ट्रेलर भी देखा है. ये पहली बार है जब मेरे पिता ने मेरी किसी फिल्म का ट्रेलर देखा है और मुझे खुशी है कि उन्हें ये ट्रेलर पसंद आया.’

https://www.youtube.com/watch?v=HEwv5fZ_IzA

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive