अजय देवगन और काजोल के आठ साल के बेटे युग देवगन ने 'हम फिट तो इंडिया फिट' चैलेंज लिया हैं. अजय ने अपने इंडाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया हैं. 28 सेकंड के इस वीडियो में युग जिम में पुश अप, पुल अप और समर सॉल्ट करते दिखाई दे रहे हैं.
अजय देवगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और और सूचना प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए अपने बेटे युग का वर्कआउट वीडियो शेयर किया हैं. वीडियो में युग अलग-अलग जिमनास्टिक मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के जरिए युग ने देश के नौजवानों को 'हम फिट तो इंडिया' का चैलेंज एक्सेप्ट करने के लिए कहा हैं.
वैक्स म्यूजियम में लगा काजोल का स्टैच्यू, देखकर अजय देवगन ने किया फनी कमेंट
https://www.instagram.com/p/BjUI3HGho1V/?taken-by=ajaydevgn
अजय देवगन के हेलीकॉप्टर क्रैश होने की ये है सच्चाई
दरअसल, 'हम फिट तो इंडिया' के नाम से आज कल अभिनेता से लेकर राजनेता तक हर कोई एक -दूसरे को फिटनेस चैलेंज दे रहा हैं. इससे पहले राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिटनेस चैलेंज शुरू एक्सेप्ट किया था. उन्होंने विराट कोहली, रितिक रोशन और सायना नेहवाल को फिटनेस चैलेंज दिया, जिसे एक्सेप्ट विराट कोहली ने पुश अप्स मारे. इसके बाद विराट ने पत्नी अनुष्का शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और नरेंद्र मोदी को फिटनेस चैलेंज दिया. उन्होंने लिखा- 'मैं राठौर सर का दिया फिटनेस चैलेंज स्वीकार करता हूं. अब मैं ये चैलेंज अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा, हमारे पीएम नरेंद्र मोदी और धोनी भाई को देता हूं.' सबसे पहले पीएम मोदी का ट्वीट आया और उन्होंने विराट का चैलेंज स्वीकार कर लिया है.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं चैलेंज स्वीकार करता हूं विराट, मैं अपना फिटनेस चैलेंज वीडियो जल्द अपलोड करूंगा' और हम फिट तो इंडिया फिट हैशटैग का भी इस्तेमाल किया.'