करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'कलंक' के सेट से माधुरी दीक्षित की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं. तस्वीरों में माधुरी मुस्लिम लुक में दिखाई दे रही हैं. माधुरी क्रेन पर खड़ी हैं और उनके साथ क्रू के कुछ लोग और भी हैं.
वरुण धवन-आलिया भट्ट की फिल्म ‘कलंक’ के सेट पर दिखें सांप, रोकी गई शूटिंग
'कलंक' का सेट गोरेगांव (मुंबई) फिल्म सिटी में लगा हैं, जहां फिल्म की शूटिंग जारी हैं. गौरतलब है कि फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित के पहले श्रीदेवी उनकी भूमिका में नजर आने वाली थी लेकिन श्रीदेवी की आस्कमित निधन हो जाने के कारण श्रीदेवी की जगह इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को लिया गया है. फिल्म 'कलंक' में उनके अलावा संजय दत्त, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और आलिया भट्ट की भी अहम भूमिका है.
21 साल बाद ‘कलंक’ में बनेगी संजय – माधुरी की जोड़ी, आदित्य और सोनाक्षी भी आएंगे नजर
संजय और माधुरी 21 साल बाद किसी फिल्म में साथ काम करेंगे. दरअसल यह फिल्म करण के दिल के बहुत करीब हैं. करण के पिता यश जौहर इस फिल्म को बनाना चाहते थें, लेकिन यह हो नहीं पाया. यश जौहर को गुजरे 14 साल हो गए हैं और अब पिता के सपने को करण पूरा करना चाहते हैं.
[gallery ids="31548,31549,31550,31551,31552,31553"]