By  
on  

क्‍या आप जानते हैं 'रेस 3' में कौन सी लग्‍जरी गाड़ि‍यों का हुआ है इस्‍तेमाल?

हाल ही में सलमान खान की फिल्‍म 'रेस 3' का ट्रेलर जारी किया गया. ट्रेलर में कई सीन्‍स में आपने देखा होगा क‍ि बहुत महंगी गाड़‍ियां का इस्‍तेमाल क‍िया गया है. आपको बता दें क‍ि फिल्म 'रेस 3' में जितने भी कार से पीछा करते हुए सीन फिल्माए गए हैं वो फॉर्मूला वन के रेसिंग ट्रैक पर शूट हुए हैं.

फिल्म के कार चेजिंग सीन को इस तरह से शूट करने के लिए निर्देशक रेमो डिसूजा ने ही आइडिया दिया था. रेमो ने फिल्म में कार चेजिंग के सभी सीन को शूट करने के लिए 'फेरारी', 'लेम्बोर्गिनी' और 'मासेराती' कारों का इस्तेमाल किया है. फिल्म में कार का पीछा करने के अलावा ऐसे भी सीन फिल्माए गए हैं जिनमें कार में धमाका होते दिखाया जाएगा या फिर कार टूट कर टुकडों में बिखर जाती है.

ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही सलमान खान की मल्टी स्टारर फिल्म ‘रेस 3’ का ट्रेलर जारी हो गया हैं. ट्रेलर में सलमान खान कई जगह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी को-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज भी काफी बोल्ड लुक में दिखाई दी है.

पढ़ें: पाकिस्तान में 29 जून को रिलीज़ होगी सलमान की ‘रेस 3’?

रेस 3 में सलमान ग्रे शेड भूमिका में होंगे. अब तक नेगेटिव किरदार से दूर सलमान का इस फिल्म में अलग अंदाज सामने आएगा. इसके लिए उन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है. मसल्स और टोंड बॉडी वाले सलमान फिल्म के लिए लीन लुक अपना रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म पिछली फिल्म रेस 2 का सीक्वल नहीं होगी. इसकी कहानी पिछली दो फिल्मों से जुदा होगी. पहले सलमान खान का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया.

पढ़ें: सलमान खान की ‘रेस 3’ को यह 5 बातें बनाती हैं ब्लॉकबस्टर

हाल ही में खबर मिली है कि इस फिल्म के सैटेलाइट राइट 150 करोड़ में बेचे गए हैं. मिड डे में छपी खबर के अनुसार सोर्स ने बताया है ‘सलमान खान की पिछली फिल्म टाइगर जिंदा है के सैटेलाइट राइट 70 करोड़ में बिके थे और यह इस मामले में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी. अब जब सलमान खान रेस 3 में दिखाई देंगे, तो जाहिर है इस फिल्म के सैटेलाइट राइट भी महंगे की बिकेंगे. यही वजह है कि रमेश तौरानी और सलमान खान ने फिल्म की रिलीज से पहले सेटेलाइट के जरिए 150 करोड़ की कमाई की है.’

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive