फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' रिलीज़ के लिए तैयार है.फिल्म 1 जून को सिनेमाघरों में उतरेगी.इससे पहले फिल्म की स्टारकास्ट करीना कपूर खान, सोनम कपूर,स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया सहित डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी जोर शोर से प्रमोशन में लगे हैं.फिल्म चार लड़कियों की कहानी है और ट्रेलर में सभी को बराबरी से दिखाया गया है लेकिन कहानी का सेंट्रल पॉइंट करीना कपूर हैं.ऐसे में सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि अपने ही होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म में सोनम मेन किरदार में क्यों नहीं हैं?हाल ही में सोनम ने इस बारे में खुलकर जवाब दिया है.
उन्होंने कहा,मुझे नहीं लगा कि मुझे सेंट्रल करैक्टर निभाने की जरुरत थी.मैं जो किरदार निभाना चाहती थी वो मैंने खुद चुना और वह किरदार अवनि का ही है.फिल्म में अवनि का रोल काफी बढ़िया तरीके से उभर कर सामने आया है.लेकिन इस दौरान सोनम ने एक और दिलचस्प बात शेयर की और बताया,अगर मैं फिल्म में सेंट्रल करैक्टर प्ले करती तो शायद ही कोई मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस इस फिल्म में काम करती.सोनम की बातों से एक बात साफ़ होती है कि अंत में फिल्म का बिजनेस ही मायने रखता है.करीना कपूर खान फिल्म में जबरदस्त कमर्शियल वैल्यू जोड़ रही हैं जिसे फिल्म बनाते वक्त कपूर फैमिली भी नकार नहीं सकी इसलिए उन्हें ही फिल्म का मुख्य किरदार कालिंदी निभाने का मौका दिया गया है.
‘वीरे दी वेडिंग’ चार दोस्तों की कहानी हैं. जिसमें शिखा तल्सानिया घर से भाग कर शादी करती हैं, एक का (स्वरा भास्कर) का तलाक होनेवाला होता है और कालिंदी उर्फ़ करीना कपूर बॉयफ्रेंड सुमित व्यास से अपनी शादी को लेकर असमंजस में है. फिल्म में नीना गुप्ता भी हैं, जो सोनम की मां का किरदार निभाती हैं.
पिछले दिनों रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर गाली-गलोच और बोल्डनेस से भरपूर था. ट्रेलर में लव, सेक्स, रिलेशनशिप और शादी को दिखाया गया था. ट्रेलर में एक मजेदार डायलॉग हैं जहां सोनम कहती हैं कि जितना भी पढ़ लो, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन जब तक मंगलसूत्र गले में नहीं लगता तब तक लाइफ कम्पलीट नहीं होती.फिल्म के डायरेक्टर शशांक घोष हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=IZODr96ZRCc