राजकुमार हिरानी और विदुः विनोद चोपड़ा की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर लॉन्च हो गया हैं. ट्रेलर लॉन्च पर सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा, मनीषा कोइराला, परेश रावल, विकी कौशल, विदुः विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, सहित पूरी स्टार कास्ट मौजूद थीं.
रणबीर से जब मां नीतू कपूर के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, मेरी मां मेरी सबसे बड़ी फैन हैं. उन्हें मेरी हर फिल्म अच्छी लगती हैं. फिर चाहे वो 'बॉम्बे वेलवेट' हो, 'अजब प्रेम की गजब कहानी' हो (हंसते हुए).
30 मई को 5 शहरों में एक साथ रिलीज़ किया जाएगा रणबीर कपूर की ‘संजू’ का ट्रेलर
'संजू' फिल्म में लगभग सभी का किरदारों के नाम दर्शकों के सामने हैं लेकिन अनुष्का के किरदार को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. कुछ मीडिया पोर्टल्स का कहना था कि फिल्म में अनुष्का पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं तो कुछ का कहना था कि वो एक वकील का रोल प्ले कर रही हैं लेकिन ट्रेलर लॉन्च पर राजकुमार हिरानी ने सभी अफवाहों से पर्दा हटाते हुए अनुष्का के किरदार का जिक्र किया. फिल्म में अनुष्का लंदन में रहनेवाली एक बायोग्राफर का रोल प्ले कर रही हैं. संजय चाहते है कि वो उनके जीवन पर किताब लिखें वह लेकिन वह लिखने से मना कर देती हैं. हिरानी ने बताया कि संजय जब परोल पर जेल से बाहर आए थें तो मुझे लगा कि मैं उनके बारे में सिर्फ उतना ही जनता हूं जितना कि दुनिया जानती हैं. राजकुमार हिरानी ने आमिर खान द्वारा सुनील दत्त का रोल प्ले करने से मना करने की भी वजह बताई.
EXCLUSIVE: अपने बायोपिक ‘संजू’ में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे संजय दत्त
हिरानी ने बताया कि जब मैंने आमिर को स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्हें कहानी बहुत पसंद आई. वो फिल्म करने के लिए राजी हो गए थे लेकिन जब मैंने उनसे पूछा कि क्या तुम सुनील दत्त का किरदार निभाओगे तो उन्होंने मुझे दंगल दिखाई और कहा फिर से अगर मैंने ओल्ड मैन का कैरेक्टर प्ले किया तो लोग मुझे यंग फिल्में देना बंद कर देंगे (हंसते हुए).
रणबीर कपूर के बदलते रिलेशनशिप को लेकर बहन करीना ने दिया ये बयान
वहीं रणबीर से जब पापा ऋषि कपूर की तरफ से कॉम्पलिमेंट को लेकर रिएक्शन पूछा तो उन्होंने कहा, 'राजकुमार हिरानी सर ने मुझे वह वीडियो रिकॉर्ड करके भेजा जहां फिल्म का टीजर देखने के बाद पापा मेरी तारीफ़ कर रहे हैं. उस समय मैं कहीं शूट कर रहा था तो मेरे लिए बहुत ही अच्छा गिफ्ट था.