By  
on  

फेक नहीं रियल है इरफ़ान खान की मैच देखते हुए ये तस्वीर,ऐसे हुआ कन्फर्म

एक्टर इरफ़ान खान इन दिनों लंदन में हैं.अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इस बीच पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी. जिसमें लोग एक शख्स को इरफान खान मान रहे थे.ये तस्वीर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा था.इसी मैच के दौरान एक चैनल के फोटोग्राफर ने दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स की फोटो क्लिक कर ली और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर लिखा,एक्टर इरफ़ान खान मैच देखते हुए.

फिर इसी तस्वीर को पाकिस्तानी स्पोर्ट्स एंकर ने भी शेयर किया और कहा,'ये इरफ़ान ही हैं हालांकि तब भी ये कयास लगते रहे कि ये फोटो फेक हो सकती है क्योंकि न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित इरफ़ान भीड़ भाड़ वाले इलाके में नहीं जा सकते,इससे उन्हें इन्फेक्शन का खतरा हो सकता है.लेकिन आपको बता दें कि ये तस्वीर रियल है.दरअसल,इस फोटो को ध्यान से देखने पर समझ आएगा कि इरफ़ान की एक सीट छोड़कर उनके दो बच्चे बाबिल और अयान भी बैठे हैं.'

https://twitter.com/ZAbbasOfficial/status/1000775915276730368

वैसे इससे ये बात साफ़ हो रही है कि इरफ़ान की सेहत में सुधार हो रहा है और अब वह बाहर आने जाने की स्थिति में आ चुके हैं.वैसे कुछ दिन पहले फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार ने खुद इस बात की जानकारी दी कि इरफान उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे.

दरअसल, शूजित सरकार शहीद उधम सिंह के जीवन पर फिल्म बना रहे हैं और चाहते थें कि इरफान खान, उधम सिंह की भूमिका निभाए. शूजित ने बताया कि वो फिल्म में इरफान को कास्ट करना चाहते थे और अभिनेता ने भी फिल्म के लिए अपनी हामी भरी. उन्होंने कहा, मुझे पता है कि इरफान को रिकवर होने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन विश्वास है कि वो पूरे जोश के साथ वापसी करेंगे.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive