संजय लीला भंसाली की आखिरी फिल्म 'पद्मावत' कई तरह के विवादों के बाद भी सिनेमाघर में रिलीज हुई. फिल्म को जनता का भरपूर साथ और प्यार मिला. फिल्म की अपार सफलता के बाद संजय अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुट गए हैं लेकिन उनकी अगली फिल्म रणवीर और दीपिका नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस के होने की खबर आ रही हैं.
एक एंटरटेनमेंट वेब पोर्टल के अनुसार संजय की अगली फिल्म में 'राजी' एक्ट्रेस आलिया भट्ट हो सकती हैं. सोर्सेज का कहना है कि हाल ही में आलिया को संजय लीला भंसाली से मिलते हुए देखा गया. दोनों ने घंटो बैठकर एक-दूसरे से बात की. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही है कि आलिया भट्ट, संजय की अगली हीरोइन हो सकती हैं.
रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर देख जानिए आलिया भट्ट ने क्या कहा
संजय और आलिया का साथ काम करना दोनों के लिए गेम चेंजर पॉइंट होगा. यूं तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लिए भंसाली के डायरेक्शन में काम करना सपना सच होने से कम नहीं हैं. 'खामोशी' में मनीषा कोइराला से लेकर, 'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय बच्चन तक और देवदास में माधुरी दीक्षित से लेकर 'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में में दीपिका पादुकोण के बाद अगला नंबर आलिया का हो सकता हैं. भंसाली की फिल्म में काम करना एक्ट्रेसेस के लिए टर्निंग पॉइंट माना जाता हैं.
यह तो सब जानते है कि ज्यादातर भंसाली प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म बनाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो संजय मशहूर और लेखक साहिर लुधियानवी के जीवन पर फिल्म बनाएंगे. फिल्म में आलिया अमृता प्रीतम को रोल प्ले करेंगी.
आलिया भट्ट की राजी की जारी है शानदार कमाई, आज होगी ‘100 करोड़ क्लब’ में एंट्री
कौन थे साहिर और अमृता प्रीतम
चालीस के दशक में साहिर और अमृता प्रीतम लाहौर के कॉलेज में एक साथ पढ़ा करते थें. कॉलेज के कार्यक्रमों में साहिर अपनी गजलों और नज्मों को पढ़कर सुनाया करते थें. उन दिनों अमृता प्रीतम उनकी गजलों और नज्मों की मुरीद हो गई थी और उनसे प्यार करने लगी थी. कुछ समय के बाद साहिर कॉलेज से निकाल दिया गया. इसका कारण यह माना जाता है कि अमृता प्रीतम के पिता को साहिर और अमृता के रिश्ते पर एतराज था क्योंकि साहिर मुस्लिम थे और अमृता सिख थी, और साथ ही एक वजह यह भी थी कि उन दिनों साहिर की माली हालत भी ठीक नहीं थी और इसके बाद साहिर-अमृता की प्रेम कहानी अधूरी रह गई.