25 मई को जॉन अब्राहम की फिल्म 'परमाणु' रिलीज हुई. फिल्म ने अबतक 32 करोड़ की कमाई कर ली हैं. रिलीज के बाद ब्रेक ना लेते हुए जॉन अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है. जॉन अब्राहम, रॉबी ग्रेवाल के डायरेक्शन में बनने जा रही स्पाई थ्रिलर फिल्म 'रोमियो अकबर वॉटर' (रॉ) में नजर आएंगे. 10 जून से फिल्म का पहला शेड्यूल गुजरात में शूट किया जाएगा. इसके बाद जम्मू- कश्मीर और नेपाल के बाद मुंबई में इसका आखिरी शेड्यूल शूट होगा. 60 दिनों के शेड्यूल में शूटिंग खत्म होगी.
PARMANU BOX OFFICE: जॉन अब्राहम की फिल्म ने 2 दिन धमाकेदार कमाई कर दिखाया अपना दम
फिल्म के निर्देशक रॉबी ग्रेवाल फिलहाल जम्मू- कश्मीर के गुलमार्ग में लोकेशन रेकी के लिए गए हैं. RAW की खास बात यह है कि इस फिल्म में जॉन के साथ जैकी श्रॉफ भी हैं, जो रॉ चीफ का रोल प्ले करेंगे. अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर से बातचीत में फिल्म के प्रोड्यूसर बंटी वालिया ने बताया कि डायरेक्टर रॉबी चाहते थे कि जैकी सर फिल्म में काम करें. उनका कैरेक्टर 70 के दशक के एक स्टाइलिश आदमी पर आधारित हैं. जैकी सर रोल बिलकुल फिट बैठ रहे हैं. हालांकि, वालिया ने शख्स की पहचान बताने से इंकार कर दिया.
फिल्म के लिए जॉन अभी लुक टेस्ट दे रहे हैं. वह पांच अलग-अलग भेष में दिखाई देंगे. लुक के लिए नैशनल अवॉर्ड विनिंग मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ काम करेंगे जबकि अमेरा पनवानी उनका कॉस्ट्यूम डिजाइन करेंगी.
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘परमाणु’ का रिव्यू
बता दें, फिल्म में पहले सुशांत सिंह राजपूत को फाइनल किया गया था लेकिन डेट्स ना होने के कारण उन्होंने फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया. सुशांत की इस हरकत ने बंटी वालिया की मुश्किलें बढ़ा दीं. मिरर को दिए इंटरव्यू में बंटी ने बताया, 'फिल्म के लिए हमने सुशांत को साइन कर लिया था लेकिन इस तरह अचानक से उनके पीछे हैट जाने की वजह से हम परेशानी में आ गए हैं.