By  
on  

'सूरमा' में तापसी पन्नू को किरदार से ज्यादा यह चीज लगी सबसे ज्यादा मुश्किल

आपने 'सूरमा' फिल्म के पोस्टर जरूर देखे होंगे, इसके पोस्टर में आपको दिलजीत दोसांझ और एक्ट्रेस तापसी पन्नू का एक अलग ही अवतार देखने मिला होगा. आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी एक बायोपिक पर आधारित है. फिल्म में दिलजीत लीड किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी संदीप सिंह जो कि एक हॉकी लेजेंड है उन पर आधारित है. आज फिल्म से जुड़े प्रमोशनल इवेंट पर इस की असल कहानी हमें जानने मिली तो चलिए आपको इसके बारे में कुछ खास बातें बताते हैं.

https://www.instagram.com/p/BizQnErBUid/?utm_source=ig_embed

फिल्म सूरमा को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि पंजाबी बैकग्राउंड वाली फिल्म करना उनके लिए होम ग्राउंड वाली फीलिंग देती है. उनका यह भी कहना था कि फिल्म के किरदार से ज्यादा हॉकी सीखना उनके लिए चैलेंजिंग था. साथ ही तापसी ने बताया कि उनके लिए अच्छी बात यह थी कि वह खुद पंजाबी हैं. आपको बता दें कि तापसी के लिए उनकी यह पहली बायोपिक फिल्म होने वाली है. फिल्म में भले ही लीड रोल दिलजीत निभा रहे हैं. लेकिन तापसी का     किरदार भी बेहद एहम है.

https://twitter.com/taapsee/status/996253426601279488

आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी बेहद खास होने वाली है. क्योंकि इस फिल्म के अहम किरदार यानी संदीप सिंह की कहानी बेहद रोमांचक है. संदीप सिंह ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष करने के बाद आपने इस मुकाम को हासिल किया है, जिसे इस फिल्म में दर्शाया जाएगा. दरअसल संदीप सिंह के साथ एक बार ट्रेन में सफर करते समय हादसा हुआ था. तब उनके रीढ़ की हड्डी में गोली लग गई थी, जिस वजह से वह व्हीलचेयर पर बैठने के लिए मजबूर हो गए थे. लेकिन उनकी जी तोड़ मेहनत ने उन्हें फिर से एक कामयाब खिलाड़ी बनाया. आज की तारीख में संदीप सिंह को हॉकी लेजेंड बुलाया जाता है. आपको बता दें कि यह बायोपिक 13 जुलाई 2018 को रिलीज होगी.
(इनपुट्स: दीपिका शर्मा)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive