आरके स्टूडियो में पिछले साल भीषण आग लग गई थी.इससे कपूर खानदान को काफी नुकसान उठाना पड़ा था.यह नुकसान सिर्फ फाइनेंसियल नहीं था बल्कि इमोशनल भी था क्योंकि इस स्टूडियो से कपूर खानदान की कई यादें जुड़ी हुई थीं.हाल ही में एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने आरके स्टूडियो के बारे में बातचीत की है.रणबीर से इस इंटरव्यू में सवाल किया गया कि स्टूडियो में आग लगने से कितना नुकसान उठाना पड़ा?
रणबीर ने जवाब देते हुए कहा,फाइनेंसियल और इमोशनल लॉस तो हुआ ही लेकिन वहां एक म्यूजियम था जिसमें राजकपूर के कई सारे पुराने कॉस्टयूम रखे हुए थे जिनमें मेरा नाम जोकर के कॉस्टयूम भी शामिल थे.यहां कई सारे टूरिस्ट्स इसे देखने के लिए आते थे,खासकर रशिया से तो कई लोग आते थे,वो सब जल कर राख हो गया.वो बहुत बड़ा नुकसान है.मेरी दादी इससे बहुत ज्यादा उदास हो गई थीं.मैं उनके साथ जब स्टूडियो गया था तो वह व्हीलचेयर पर थीं और जब उन्होंने स्टूडियो की हालत देखी तो रो पड़ी थीं.तभी मेरे चाचा और पिता को इस जगह को लेकर कुछ नया सोचने की प्लानिंग की सूझी थी.क्या आप आरके बैनर को दोबारा खड़ा करेंगे?
इस सवाल एक जवाब में रणबीर बोले,आरके स्टूडियो जो भी था हमारे दादाजी की वजह से था.मैं नहीं मानता कि मेरे अंदर उतना टैलेंट और एबिलिटी है कि मैं बैनर को उस मुकाम तक लेकर जाऊं.अगर मैं प्रोड्यूसर बना तो मैं निश्चित ही कुछ नया करूंगा जैसा मैंने जग्गा जासूस के साथ किया था.अगर मूवी डायरेक्ट करना हुआ तो मैं प्रोड्यूस करूंगा लेकिन आरके स्टूडियो के बैनर के अंदर नहीं.