By  
on  

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के विवाद ने लिया एक और ट्विस्ट,कोर्ट में पहुंचा मामला

पिछले दिनों शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम की फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ को भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज ने टेक ओवर कर लिया थाKriarj के साथ पेमेंट Issue को लेकर चल रहे विवाद के बाद T- Series ने फिल्म के सभी ऑफिशियल राइट्स अपने नाम कर लिए थे और मुंबई में फिल्म की आगे की शूटिंग शुरूकर दी थी. शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था , ‘Here we go!! BATTI GUL METER CHALU. FULL POWER BABY.’

श्रद्धा ने भी फोटो शेयर कर कहा था, ‘बहुत जल्द सेट पर मिलते हैं. जाहिर है कि पूरी टीम में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू होने की खुशी है.लेकिन अब ये फिल्म फिर विवादों में फंस गई है.टी-सीरीज ने अपने वकील मेसन एंड एसोसिएट के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट के सामने Kriarj और इजी ट्रिप प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने फिल्म की सिनेमाटोग्राफी से लेकर राईट टू रेवेन्यू शेयर मांगा है.वहीं, Kriarj और इजी ट्रिप प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर करते हुए फिल्म के रेवेन्यू शेयर का राइट मांगा है.

दोनों की याचिकाओं को देखते हुए कोर्ट ने दोनों पार्टियों को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया है जिसकी सुनवाई 5 जुलाई को होगी.‘बत्ती गुल मीटर चालु’ में शाहिद कपूर एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो बिजली विभाग में हो रहे घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ता हैं. फिल्म में शाहिद अपनी उम्र से 16 साल छोटे युवक का किरदार निभाएंगे. शाहिद और श्रद्धा कपूर के साथ- साथ फिल्म में यामी गौतम भी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive