भारत में शानदार कमाई करने के बाद अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा चीन में रिलीज होने वाली है. मूवी 8 जून से चीन के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी.
अक्षय की फिल्म चीन में 'टॉयलेट हीरो' के नाम से रिलीज होगी. इन दिनों चीन में भारतीय फिल्में बेहतरीन बिजनेस कर रही हैं. आमिर और सलमान की फिल्मों का चीन में डंका बजता है. सीक्रेट सुपरस्टार, बाहुबली-2, बजरंगी भाईजान, हिंदी मीडियम के बाद अक्षय की फिल्म चीन में रिलीज होने वाली इस साल की पांचवीं फिल्म होगी.
अक्षय और भूमि पेडनेकर की फिल्म ने भारत में 135 करोड़ का कलेक्शन किया था. यूनीक कंटेंट होने की वजह से दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को काफी पसंद किया था. मूवी पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित थी.
फिल्म ने रिलीज के आठवें दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी. 18 करोड़ रुपये के बजट से बनी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा पिछले साल की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बनी. मूवी को श्री नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया था.
पढ़ें: मुझे समस्याओं वाली नहीं, समाधान वाली कहानियां पसंद हैं : अक्षय कुमार
हाल ही में एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, ‘मैं उस तरह का व्यक्ति हूं जो समस्याओं के बारे में बात करना पसंद नहीं करता. मुझे समस्याओं के बजाए समाधानों के बारे में बात करना पसंद है. मैं समाधान को पसंद करता हूं. मैंने ‘टॉयलेट.एक प्रेमकथा’ जैसी फिल्म बनाई. इसमें हमने दिखाया कि परिवार में महिलाओं के लिए स्वच्छता सुविधा की कितनी जरूरत है. इसके बाद मैंने ‘पैडमैन’ बनाई, इसमें भी मैंने समाधान के बारे में ही बात की.’
अक्षय ने गैर सरकारी ग्रामीण कार्यक्रम न्यू इंडिया कॉन्कलेव को लॉन्च करते हुए कहा था, ‘मेरे पास बहुत सी पटकथाएं आती हैं जो विभिन्न समस्याओं के बारे में बात करती हैं. लेकिन, मैं उन पटकथाओं को पसंद नहीं करता जो केवल समस्याओं पर बात करती हैं. मैं समस्याओं से ज्यादा उनके समाधान में रुचि रखता हूं.’ अक्षय ने कहा कि जब भी वह समाचार चैनल देखते हैं तो वे हमेशा भारत में विभिन्न तरह की समस्याएं दिखा रहे होते हैं.