By  
on  

बत्ती गुल मीटर चालू: उत्तराखंड से 100 किलोमीटर दूर गांव में शाहिद और श्रद्धा करेंगे फिल्म के गाने की शूटिंग

फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग के लिए शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर एक बार फिर उत्तराखंड आ गए हैं. मेकर्स ने टेहरी के गांव में श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर के लव सॉन्‍ग को फ‍िल्‍माने का फैसला किया है. दरअसल फ‍िल्‍म में इन दोनों कलाकारों को गरीब द‍िखाया गया है.

उत्‍तराखंड के ट‍िहरी से 100 किलेम‍ीटर दूर एक गांव ढूंढा गया है जहां 15 दिन तक शूट‍िंग चलेगी. प्रोड्क्‍शन टीम ने बताया, 'शूटिंग मुंबई में की जा सकती थी, लेकिन श्री नारायण सिंह, निदेशक यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि सीन असली दि‍खना चाहिए. हालांकि टीम को इस जगह पहुंचने के ल‍िए रोज 2 घंटे का ट्रैवल करना होगा. शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर को इससे कोई ऐतराज नहीं है.'

‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के विवाद ने लिया एक और ट्विस्ट,कोर्ट में पहुंचा मामला

रेकी करने के दौरान 20 जगहों को स्‍काउट किया गया. हालांकि इन जगहों पर बिजली के खंभें नहीं हैं. सूत्र ने बताया, 'यह एक दुर्लभ आबादी वाला क्षेत्र है, जो उन्‍हें शानदार सीन को कैप्‍चर करने में मदद करेगा.

हाल ही में खबर थी कि ये फिल्म फिर विवादों में फंस गई है. टी-सीरीज ने अपने वकील मेसन एंड एसोसिएट के जरिए दिल्ली हाई कोर्ट के सामने Kriarj और इजी ट्रिप प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने फिल्म की सिनेमाटोग्राफी से लेकर राईट टू रेवेन्यू शेयर मांगा है.वहीं, Kriarj और इजी ट्रिप प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड ने भी दिल्ली हाई कोर्ट के समक्ष एक याचिका दायर करते हुए फिल्म के रेवेन्यू शेयर का राइट मांगा है.

‘बत्‍ती गुल मीटर चालू’ के लिए यामी गौतम करेंगी कोर्ट का रुख

दोनों की याचिकाओं को देखते हुए कोर्ट ने दोनों पार्टियों को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया है जिसकी सुनवाई 5 जुलाई को होगी. ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद कपूर एक ऐसे युवक की भूमिका निभा रहे हैं जो बिजली विभाग में हो रहे घोटाले के खिलाफ लड़ाई लड़ता हैं. फिल्म में शाहिद अपनी उम्र से 16 साल छोटे युवक का किरदार निभाएंगे. शाहिद और श्रद्धा कपूर के साथ- साथ फिल्म में यामी गौतम भी हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive