बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार मुंबई में हुए इवेंट में पहुंचे.इस इवेंट में उन्होंने स्वर्ण साथी नाम का एक प्रोडक्ट लॉन्च किया जो कि तंबाकू की लत छुड़ाने में कारगर साबित होगा.इसमें नेचुरल इंग्रिडीएंट्स हैं जो कैंसर की रोकथाम में सहायक साबित होते हैं.इस मौके पर अक्षय ने कहा,मैं हमेशा हेल्थ के बारे में सोचता हूं.स्वर्ण साथी प्रोडक्ट के साथ जुड़कर काफी ख़ुशी महसूस हो रही है.इसके प्राकर्तिक तत्व स्मोकिंग,शराब और तंबाकू जैसी बुरी आदतों के प्रभाव को कम करने में मददगार साबित होते हैं.आपको बता दें कि अक्षय ऐसे विज्ञापन या अभियान से जुड़ने में यकीन करते हैं जिससे समाज को फायदा हो.अक्षय ने लॉन्चिंग की फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.
https://twitter.com/akshaykumar/status/1002933808587558913
इससे पहले उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लिए एक विज्ञापन अभियान शुरू किया था. इस अभियान को राजधानी में आयोजित शौचालय प्रौद्योगिकी के लिए एक कलेक्टर कन्वेंशन में लॉन्च किया गया था. यह अभियान ग्रामीण भारत में ट्विन पिट टॉयलेट प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने पर केंद्रित है, और इसमें अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भी साथ दिया था.
अक्षय ने अपनी फिल्मों ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ और ‘पैडमैन’ में खुले में शौच और मासिक धर्म जैसे मुद्दे को उठाया था. उन्होंने विभिन्न जगहों पर सैनिटरी नैपकिन के लिए वेंडिग मशीन भी लगवाई. अक्षय ने मशहूर जुहू समुद्र तट पर एक सार्वजनिक शौचालय बनवाया और इसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को सौंपा था.