By  
on  

रजनीकांत की फिल्म 'काला' पर कानूनी विवाद, मांगा 101 करोड़ रुपये हर्जाना

रजनीकांत की फिल्म 'काला' अब कानूनी विवाद सामने आ रहा है. मुंबई के एक जर्नल‍िस्ट ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ मानहान‍ि की शिकायत की है. जवाहर नडार ने दावा किया है कि फिल्म में रजनीकांत जिस किरदार को निभा रहे हैं वह र‍ियल लाइफ में मेरे पिता थिराव‍ियम नडार ही हैं.

जवाहर का यह भी आरोप है फिल्म में उनके प‍िता के किरदार को न‍िगेट‍िव दिखाया जा रहा है. इसी बात को लेकर उन्होंने अपने वकील के जरिए मानहानि‍ की शिकायत की. तीन पन्ने की शिकायत में उन्होंने काला के निर्माताओं से लिख‍ित माफी मांगने के साथ ही 101 करोड़ रुपये हर्जाने की मांग भी की है.

रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ 7 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पहले इस फिल्म को 27 अप्रैल को रिलीज़ किया जाना था लेकिन तमिल फिल्म इंडस्ट्री में चल रही स्ट्राइक की वजह से रिलीज़ को टालना पड़ गया. आपको बता दें कि इसी साल होली के मौके पर उनकी फिल्म ‘काला’ का टीजर रिलीज किया गया था, जो लोगों को बेहद पसंद आया था.

पढ़ें: रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

इस फिल्म में रजनीकांत मुंबई के धारावी के एक गैंगस्टर के रोल में नजर आने वाले हैं. जिसकी झलक आप ट्रेलर में देख सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि फिल्म ने रिलीज से पहले ट्वीटर पर 20 लाख से ज्यादा ट्वीट्स साथ ‘काला’ सबसे अधिक चर्चित फिल्म बन गई है.

पढ़ें: इंडिया ही नहीं,USA में भी ग्रैंड लेवल पर रिलीज़ होगी रजनीकांत की ‘काला’

आपको बता दें कि काला रजनीकांत की अपकमिंग तमिल भाषा में बन रही फिल्म है. इस फिल्म की कहानी पॉलिटिकल गैंगस्टर पर आधारित है. फिल्म की कहानी को पा रंजित ने लिखने के अलावा उसे डायरेक्ट भी कर रहे हैं. वहीं इसे प्रोड्यूस रजनीकांत के दामाद धनुष कर रहे हैं. फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी एहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं.

Recommended

PeepingMoon Exclusive