By  
on  

हर्षवर्धन कपूर जानिए क्यों अपनी फिल्मों को लेकर पापा और बहनों से नहीं मांगते सलाह

अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर की पहली फिल्म 'मिर्जिया' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जिसके पूरे 2 साल के बाद हर्षवर्धन ने फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने के लिए 'भावेश जोशी सुपरहीरो' फिल्म की. वहीं हाल ही में हुई इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने सारे इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब दिए.

हर्षवर्धन एक स्टार फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. हुए इंटरव्यू में हर्षवर्धन से पूछा गया कि अपनी फिल्मों को लेकर क्या वह अपने घरवालों से मशवरा लेते हैं. तब हर्षवर्धन ने जवाब देते हुए कहा "सोनम की एक अपनी ही दुनिया है और हर तरह की फिल्में वह कर चुकी हैं. लेकिन मैं सोचता हूं कि हीरोइनों के लिए यह आसान होता है कि वह किसी भी रोल में फिट हो जाए, जैसे कि पैडमैन जहां कहानी उनके ऊपर नहीं है, सही कहा ना मैंने? इस तरह से उन्हें उसके लिए सौ दिन तक रुकने की जरूरी नहीं है. इस तरह से हीरोइंस ज्यादा आजाद होती हैं. और जब बात मेरी आती है तो मेरी फिल्मों का पूरा दारोमदार मेरे कंधों पर रहता है इसीलिए मैं उनसे कोई एडवाइज नहीं लेता.

हर्षवर्धन स्‍टारर ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा की बायोपिक के नाम का हुआ खुलासा

वहीं अब बात करूं रिया की तो वह एक प्रोडयूसर है. स्क्रिप्ट से उलट मुझे मार्केटिंग फीडबैक वह अच्छे से दे सकती है. साथी आपको बता दूं कि मेरी फिल्म भावेश जोशी सुपरहीरो और वीरे दी वेडिंग एक ही दिन रिलीज हो रही है. जिसकी वजह से वह अपनी फिल्म की प्रमोशन में व्यस्त है. इस तरह से वह मेरी मदद नहीं कर सकती.

हर्षवर्धन अपने पिता अनिल कपूर के बारे में बात करते हुए कहते हैं, "मेरी पसंद को लेकर वह कभी हां नहीं कहते. हर्षवर्धन बतातें हैं कि जब अनिल कपूर ने मिर्जिया की स्क्रिप्ट पढ़ी थी तब वह बहुत डर गए थे, वह नहीं चाहते थे कि मैं वह करू. लेकिन मैंने संयम बनाए रखा था. हर्षवर्धन ने अनिल कपूर से कहा था कि वह भावेश जोशी करना चाहते हैं. लेकिन अनिल कपूर ने उन्हें इसके लिए रोका था. आगे हर्षवर्धन कहते हैं कि भगवान का शुक्र है कि मैंने उनकी बात नहीं मानी मुझे फिल्म की कहानी अच्छी लगी और मैंने उसे करना शुरू कर दिया.

हर्षवर्धन कपूर की ‘भावेश जोशी सुपरहीरो’ के स्पेशल स्क्रीनिंग की देखिए खास तस्वीरे

हर्षवर्धन आगे कहते हैं कि मेरे पिता की डेब्यू फिल्म से लेकर अब तक का समय बहुत बदल चुका है. वहीं बात करें हर्षवर्धन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भावेश जोशी सुपरमैन की तो वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive