एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और व्यवसाई राज कुंद्रा एक और मुश्किल में फंस गए हैं. बिटकॉइन घोटाले मामले में राज कुंद्रा का नाम सामने आया हैं. ईडी ने राज से पूछताछ के लिए समन भेजा हैं. राज कुंद्रा अपना बयान दर्ज कराने मुंबई के ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज को पुणे से गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें तब बढ़ी जब पुणे क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय की जांच में सामने आया कि राज कुंद्रा समेत और भी कई सितारें हैं जो इस स्किम को प्रमोट कर रहे थे.
इस मामले के मुख्य आरोपी अमित भारद्वाज हैं, जिन्होंने gatbitcoin.com नाम की वेबसाइट बना कई लोगों को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया था. इस घोटाले की रकम 2000 करोड़ रुपए तक आंकी गई थी. प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों की मानें तो, राज कुंद्रा से जुड़े कई सुबूत मिले हैं और अब राज को उन्हीं सवालों के जवाब जानने के लिए बुलाया गया है.
इससे पहले भी राज कुंद्रा का आईपीएल सट्टेबाजी में नाम आ चुका हैं. राज ने खुद मैच फिक्सिंग की बात कबूली थीं. मैच फिक्सिंग में फंसने के बाद राज पर आईपीएल मैच को लेकर लाइफटाइम बैन लग गया था.