आज विश्व पर्यावरण दिवस है. जिसे देश में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी बड़े जोरों-शोरों से मनाया जा रहा है. आपको बता दें कि इस बार इसे 'बीट प्लास्टिक पोलूशन' थीम पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. पर्यावरण दिवस को और खास बनाने के लिए बॉलीवुड सितारों ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर सोमवार से ही अपने पोस्ट डालें शुरू कर दिए थे. तो चलिए आपको बतातें हैं कौन से बॉलीवुड सितारें ने क्या पोस्ट किया है.
जैसे कि बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने-अपने स्टील की बोतल के साथ तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करने का मतलब यह नहीं कि वह इस का प्रचार कर रहे हैं. बल्कि उनके कहने का मतलब यह है कि हम प्लास्टिक की बोतल को इस्तेमाल ना करके ऐसे बोतलों को इस्तेमाल करें. दूसरी तरफ एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक वीडियो बनाकर लोगों से यह अपील की है कि वह प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दें. साथ ही एक्ट्रेस दिया मिर्जा बिगड़ते पर्यावरण की चिंता करते हुए कहती हैं कि प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद करना चाहिए क्योंकि खाने की चीजों के जरिए प्लास्टिक हमारे शरीर में जा रहा है. ऐसे ही जूही चावला, संजय दत्त और अन्य सितारों ने भी इस मुहीम ने हिस्सा लिया है. इस तरह से आप समझ गए होंगे कि पर्यावरण दिवस को प्लास्टिक बीट दिवस के रूप में क्यों मनाया जा रहा है.
https://twitter.com/aliaa08/status/1003172675265548288
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी तस्वीर शेयर कर लिखती हैं कि "प्लास्टिक को हराने के लिए आज से ही स्टील या ग्लास की बोतलों का इस्तेमाल शुरू कर दीजिए. क्योंकि प्लास्टिक की बोतलों को नष्ट होने में 450 साल का समय लगता है. और तब तक यह प्लास्टिक की बोतल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती रहती हैं. मैंने अपनी जिंदगी से प्लास्टिक की बोतल को निकाल फेंकने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है. मैं आशा करती हूं कि आप भी अपना कदम बढ़ाएंगे.
https://twitter.com/arjunk26/status/1003245686366695425
आपको बता दें कि फिटनेस चैलेंज के बाद अब पर्यावरण के बचाव में प्लास्टिक को त्याग करने के लिए चैलेंज दिए जा रहे हैं. जिसके तहत आलिया भट्ट ने यह चैलेंज अपने दोस्त वरुण धवन, अर्जुन कपूर और सोनम कपूर को दिया है. ताकि वह अपने जीवन से प्लास्टिक को निकाल फेकें. आलिया की चैलेंज को एक्सेप्ट करते हुए अर्जुन कपूर ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ वह लिखते हैं "प्लास्टिक को हराने के लिए बस एक कदम उठाने की जरूरत है. मैं अपनी प्लास्टिक की बोतल की जगह अब स्टील की बोतल इस्तेमाल कर रहा हूं. यह इस्तेमाल करने में अच्छी और पर्यावरण के लिए भी बहुत अच्छी है". वहीं आलिया भट्ट की तरह ही अर्जुन कपूर भी इस चैलेंज को आगे बढ़ाते हुए रणवीर सिंह और परिणीति चोपड़ा को प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने का चैलेंज दे रहे हैं.
https://twitter.com/deespeak/status/1000721492768772102
विश्व पर्यावरण दिवस का यह 45वां साल है. आपको बता दें कि यह दिवस यूनाइटेड द्वारा मनाया जाने वाला दुनिया भर का सबसे बड़ा पर्यावरण उत्सव है. जिसे मनाकर सभी अपने पर्यावरण को बचाने की तरह एक कदम उठाते हैं.