बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मुलाकात की. यह मुलाकात माधुरी के जुहु स्थित निजी आवास पर हुई.
संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत शाह आज गायिका लता मंगेशकर और उद्योगपति रतन टाटा से भी मुलाकात करेंगे. लता मंगेशकर और टाटा से भी उनके घर पर जाकर ही मुलाकात करेंगे.
https://twitter.com/ANI/status/1004269748748574720
‘कलंक’ के सेट से माधुरी दीक्षित की तस्वीर आई सामने, देखें फोटोज
क्या है संपर्क फॉर समर्थन
'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर उनके साथ चर्चा करेंगे. पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस इनिशिएटिव में भाग ले रहे हैं. 4000 प्रमुख कार्यकतार्ओं में केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल हैं.इसके अतिरिक्त पार्टी के करोड़ों कार्यकतार् प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे. इस कैंपेन के तहत अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं. इसमें कपिल देव, बाबा रामदेव, पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग शामिल हैं.