आनेवाले समय में स्पोर्ट्स पर कई फिल्में आनेवाली हैं जिनमें अक्षय कुमार की गोल्ड इसी साल रिलीज़ होगी.फिल्म में 1948 में हुए समर ओलिम्पिक्स के दौरान की कहानी दिखाई जाएगी.इसे रीमा कागती ने बनाया है.धोनी और सचिन के बाद अब अब अगले साल कपिल देव की भी बायोपिक देखने को मिलेगी जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका निभाएंगे.इसके अलावा श्रद्धा कपूर भी बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.
इसी कड़ी में अब पीवी संधू का नाम भी जुड़ गया है.
एक्टर-प्रोड्यूसर सोनू सूद रिओ ओलंपिक्स 2016 में सिल्वर मैडल जीतने वाली देश की पहली फीमेल इंडियन बैडमिंटन प्लेयर पर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं.इस फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए कौन सी एक्ट्रेस परफेक्ट होगी?इस सवाल के जवाब में पीवी संधू ने दीपिका पादुकोण का नाम लिया है.अपनी बायोपिक पर बात करते हुए संधू ने कहा, मेरे ख्याल से दीपिका इसके लिए बिलकुल परफेक्ट होंगी क्योंकि वह बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस होंगी लेकिन मेरे ख्याल से मेकर्स इसका जवाब सही दे पाएंगे क्योंकि वह लोग ही सही तय कर पाएंगे कि फिल्म में किसे कास्ट किया जाना चाहिए.मैं बेहद खुश हूं कि ये फिल्म बनने जा रही है और मैं इसे देखने के लिए बेताब हूं.
मैंने अपनी लाइफ से जुड़ी हर जानकारी सोनू से शेयर कर ली है जो कि उन्हें बायोपिक बनाने में मददगार साबित होगी.वैसे इससे पहले सोनू सूद भी कह चुके हैं कि वह दीपिका को इस फिल्म में संधू के करैक्टर के लिये बिलकुल फिट मानते हैं. एक बार स्क्रिप्ट पूरी हो जाए फिर मैं उन्हें अप्रोच करूंगा क्योंकि एक नए और यंग प्रोड्यूसर के तौर पर आपको बड़े स्टार्स के सामने तगड़ी स्क्रिप्ट लेकर जानी चाहिए.