By  
on  

शबाना आजमी ने जानिए किस वजह से मांगी रेलवे मिनिस्ट्री से 'माफी'

अपने समय की बेहतरीन अदाकारा उनमें से एक शबाना आजमी ने रेलवे मिनिस्टर पीयूष गोयल को कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर कर इसके बारे में ध्यान देने के लिए कहा था. लेकिन अब उसी वीडियो की वजह से शबाना आजमी उनसे माफी मांगती हुई नजर आ रही हैं. तो चलिए आपको बताते हैं आखिर क्या है क्या पूरा मामला.

यह कल की बात है जब शबाना आजमी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक 30 सेकंड का वीडियो शेयर किया था. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता था कि कैसे रेलवे कर्मचारी लोगों को ध्यान में ना रखते हुए गंदे पानी से बर्तन धो रहे हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शबाना आजमी ने यह लिखा था कि रेलवे मिनिस्ट्री इस पर ध्यान दें. वीडियो शेयर होने के बाद रेलवे मिनिस्ट्री ने इसकी जांच पड़ताल की और उन्होंने यह पाया कि यह वीडियो भारत का है ही नहीं बल्कि मलेशिया का है. जिसके जवाब में उन्होंने यह स्पष्टीकरण किया कि यह वीडियो भारत का नहीं है बल्कि दूसरे देश का है. जिसे उन्होंने गलती से भारत का समझकर रेलवे मिनिस्ट्री टैग किया है.

पीयूष गोयल का स्पष्टीकरण आने के बाद शबाना आजमी ने अपनी गलती मानते हुए अपने ट्वीट पर रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और रेल मंत्रालय दोनों से माफी मांगी. आपको बता दें कि माफी मांगने के बाद भी ट्विटर पर शबाना आजमी को लोगों ने ट्रोल करना नहीं छोड़ा बल्कि कुछ ने तो इतना तक कह डाला कि उन पर मानहानि का मुकदमा होना चाहिए. सारी बात साफ होने के बाद शबाना आजमी ने लिखा है "इस बात की सफाई देने के लिए धन्यवाद! मैंने अपनी गलती सुधार ली है. कृपया मुझे माफ करिएगा."

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive