साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की विवादित फिल्म 'काला' गुरुवार सुबह 4 बजे सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे रखा था. देशभर में रजनी फैंस का अपने 'थलाइवा' के लिए क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन फिल्म देखने के लिए सुबह तीन बजे से ही सिनेमा घरों के सामने भीड़ जुटनी शुरु हो गई. वहीं एक युवक को फिल्म फेसबुक लाइव के जरिए दिखाना भारी पड़ गया.
सिंगापुर में काला का प्रीमियर शो रखा गया था. इस दौरान एक युवक ने फेसबुक लाइव के जरिए अपने फ्रेंड्स को फिल्म दिखानी शुरू कर दी. करीब 40 मिनट तक युवक लाइव रहा. इसके बाद तुरंत थिएटर प्रबंधन हरकत में आया. आखिरकार, युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने रजनीकांत अभिनीत फिल्म ‘काला' के प्रदर्शन का रास्ता क्लीयर करते हुए इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने के लिये दायर याचिका पर सुनवाई करने से बुधवार को इंकार कर दिया. इस फिल्म का गुरुवार से प्रदर्शन होना है. न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अवकाशकालीन पीठ ने फिल्म निर्माता के.एस.राजशेखरन की याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया.
राजशेखरन का दावा था कि फिल्म की कहानी, गीत और दृश्य उनका काम था. वण्डरबार फिल्मस प्रा लि के तहत रजनीकांत के दामाद धानुष द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन पा रंजीत ने किया है. इस फिल्म का प्रदर्शन पहले स्थगित कर दिया गया था, लेकिन अब यह गुरुवार को प्रदर्शन के लिये तैयार है.
आपको बता दें कि काला रजनीकांत की अपकमिंग तमिल भाषा में बनी फिल्म है. इस फिल्म की कहानी पॉलिटिकल गैंगस्टर पर आधारित है. फिल्म की कहानी को पा रंजित ने लिखने के अलावा उसे डायरेक्ट भी किया है. वहीं इसे प्रोड्यूस रजनीकांत के दामाद धनुष ने किया है. फिल्म में रजनीकांत के अलावा नाना पाटेकर और हुमा कुरैशी अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं.फिल्म में हुमा जरीना का किरदार निभा रही हैं, जो 45 साल की महिला हैं. वहीं ईश्वरी राव रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में नाना पाटेकर का किरदार कैसा होगा इस पर अभी सस्पेंस हैं.