मराठी डायरेक्टर नागराज मंजुले की फिल्म 'झुंड' में काम करने के लिए एक बार फिर से अमिताभ बच्चन ने हामी भरी हैं. हिंदी सिनेमा में नागराज मंजुले की यह डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म हैं.
नागराज, अमिताभ के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थें और बिग बी ने भी फिल्म में काम करने की मंजूरी दे दी थीं लेकिन लगातार शूटिंग की डेट आगे बढ़ने की वजह से बिग बी ने फिल्म से अपना हाथ पीछे खींच लिया. 'झुंड' के अलावा बिग बी के पास और भी कई बड़ी फिल्में थीं. इस फिल्म के लिए वो लंबा इंतजार नहीं करना चाहते थें. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बी ने मेकर्स से लिया हुआ साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया था.
EXCLUSIVE: कल से ‘ब्रह्मास्त्र’ का आगाज करेंगे अमिताभ बच्चन
अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार 'झुंड' की स्क्रिप्ट टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को पसंद आई और इस प्रोजेक्ट को उन्होंने अपने हाथों में ले लिया. भूषण ने अमिताभ बच्चन को भी कन्विंस कर लिया हैं और एक बार फिर फिल्म में काम करने के लिए वो 'राजी' हो गए हैं.
फिल्म फिर से शुरू होने को लेकर भूषण कुमार ने कहा, बहुत खुश हूं कि फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू हो रही हैं और एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा हैं. जब सविता हिरेमठ मेरे पास स्क्रिप्ट लेकर आई और फिल्म के लिए मैंने नागराज मंजुले की डेडिकेशन देखी, उसी समय मैंने फिल्म प्रोड्यूस करने का निर्णय ले लिया.
अमिताभ बच्चन के मैसेज को नहीं पढ़ पाई जूही, अनुपम खेर ने की मदद
'बता दें, इससे पहले भूषण कुमार और अमिताभ बच्चन, नितेश तिवारी की 'भूतनाथ रिटर्न्स' में साथ काम का चुके हैं. 'झुंड' में अमिताभ बच्चन रिटायर्ड स्पोर्ट्स टीचर के रोल प्ले करेंगे, जो स्लम बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं. एक इंटरव्यू में नागराज ने बताया था कि वो अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और बचपन में उनकी कॉपी किया करते थें. 'दीवार' फिल्म से उन्होंने उनकी शर्ट तक को कॉपी किया था, जिसके लिए स्कूल में उन्हें डांट खानी पड़ी थीं.