By  
on  

जॉन अब्राहम की फ‍िल्‍म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' ने की 50 करोड़ के पार कमाई

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' बॉक्‍स पर शानदार कमाई कर रही है. जॉन अब्राहम की फिल्म ने 'परमाणु' ने सिनेमाघर से 50 करोड़ रुपये का अच्छा कलेक्शन कर लिया है.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आकंड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले वीकएंड तक 20.78 करोड़ रुपये की कमाई थी, जबकि दूसरे हफ्ते के बुधवार को यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' साल 1998 में किए गए परमाणु परीक्षणों पर आधारित है.

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1004576516892553217

फिल्म को भारत में 1935 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और अन्य देशों में इसे 270 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कुल 2205 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई यह फिल्म वास्तविक कहानी पर आधारित है और इसमें जॉन अब्राहम न्यूक्लीयर टेस्ट टीम के लीड मेंबर की भूमिका निभा रहे हैं.

सबसे पहले फिल्म की रिलीज डेट 8 दिसंबर, 2017 तय की गई थी. फिर 23 फरवरी किया गया. क्योंकि प्रेरणा पद्मावत से क्लैश नहीं चाहती थी. इसके बाद 2 मार्च की रिलीज रखी गई. लेकिन अनुष्का की परी से क्लैश को देखते हुए 6 अप्रैल की डेट रखी गई. दोनों का विवाद सामने आने के बाद 4 मई की रिलीज रखी गई, अब इसके आगे खिसकर 25 मई हो गई है.

parmanu

फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. 1998 में भारत में परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका के साथ-साथ आस-पास के देश भी हिल गए थे. अभिषेक शर्मा अपने कसे हुए निर्देशन और इस फिल्म के रिसर्च के लिए बधाई के पात्र हैं. फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम, डायना पेंटी और एक अहम भूमिका में बोमन ईरानी हैं. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है. ‘परमाणु’ को लिखने वाले राइटर्स सैविन कदरोस और संयुक्ता चावला शेख ने इससे पहले फिल्म ‘नीरजा’ की स्क्रिप्ट भी लिखी है. सचिन-जिगर ने फिल्म का संगीत दिया है.

पढ़ें: जॉन अब्राहम की फ‍िल्‍म ‘परमाणु’ का र‍िव्‍यू

जॉन अब्राहम और प्रेरणा अरोड़ा के क्रिअर्ज एंटरटेंमेंट के बीच झगड़े की खबरों के चलते फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी. लेकिन बाद में झगड़ा सुलझ गया और फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया.

फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा डायना पैंटी भी अहम किरदार में हैं. 'परमाणु' फिल्म की शूटिंग साढ़े तीन महीने में खत्म कर लिया गया था. फिल्म में बमन ईरानी भी हैं और इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है लेकिन इसके कैरेक्टर काल्पनिक हैं. 'परमाणु' की कहानी 11 और 13 मई 1998 के पोखरण न्यूक्लियर टेस्ट के इर्द -गिर्द घूमती है. जहां अमेरिका को गच्चा देकर भारत एक न्यूक्लियर देश के तौर पर उभरा है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive