By  
on  

नागराज मंजुले ने 10वी बोर्ड की मार्कशीट शेयर कर दिया यह संदेश

हमेशा से देखा गया है कि दसवीं और बारहवीं के रिज़ल्ट आने के बाद कई ऐसे छात्र हैं जो हताश हो जाते है. उन्हें लगता है की जिंदगी यहीं खत्म हो जाएगी. कई तो हार मानकर अपनी जिंदगी तक खत्म करने का फैसला कर लेते हैं. आज महाराष्ट्र बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट आ चुका है लेकिन इससे पहले सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट के डायरेक्टर नागराज मुंजले ने जो पहल की है. वह उन लोगों को प्रेरणा देता है जो विकट परिस्तिथियों में हार मान कर गलत स्टेप लेते हैं.

आज अचानक सुबह से हर सोशल प्लेटफॉर्म पर एक मार्कशीट वायरल हो रहा है. इस मार्कशीट में जो बात सबसे पहले ध्यान खींचती है वो ये की उसमे 'FAIL' साफ- साफ दिखाई देता है. फिर लोग ये देखना चाहते हैं कि आखिर ये किसका मार्कशीट है जो इस तरह से वायरल हो रहा है. तो नाम पढ़ने को मिलता है नागराज मंजुले.

नागराज मंजुले की फिल्म के लिए अमिताभ ने भरी फिर से हामी, जल्द होगी शूटिंग शुरू

https://www.instagram.com/p/Bjv-eo0nZNf/?taken-by=nagraj_manjule

ये मार्कशीट नागराज मंजुले के नाम से बने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसके साथ लिखा गया है कि वे 10वीं में 2 बार फेल हुए थे. मार्कशीट पोस्ट करने के साथ जो कैप्शन में लिखा है 'आज परीक्षा का रिजल्ट आने वाला है और क्या आप जानते हैं की मैं 10वीं में दो बार फेल हुआ था. ऐसा नहीं है कि फेल होने से सबकुछ खत्म हो गया. मैं पहले प्रयास में पास हुआ होता तो आगे की कक्षा में गया होता, पर ऐसा नहीं हुआ. 10वीं, 12वीं, एमपीएससी, युपीएससी जैसी परीक्षाएं आख़िरी नहीं हैं. संसार में खुशी से रहना ही सबसे बड़ी कामयाबी है." वैसे 3 साल पहले ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट पर नागराज ने अपनी मार्कशीट शेयर करते हुए ऊपर की बातें लिखी थीं.

बंद नहीं हुई बनेगी ‘झुंड’,अमिताभ बच्चन निभाएंगे फुटबॉल कोच का किरदार?

इसके साथ व्हाट्सएप पर भी नागराज मुंजले की मार्कशीट के साथ एक मैसेज वायरल हो रहा है. इसमें लिखा है - 'गुण का मतलब गुणवत्ता नहीं है. अगर आप में क्षमता है तो आपको कामयाब होने से कोई भी रोक नहीं सकता. परीक्षा में फेल होने पर निराश न हों. कोई एक परीक्षा आपके समूचे भविष्य का निर्धारण नहीं कर सकता. देखिए एक मशहूर शख्स नागराज मंजुले की 10वीं का मार्कशीट. उठो और संघर्ष करो.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive