केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी द्वारा शुरू किए गए 'संपर्क फॉर समर्थन' कैंपेन के तहत मुंबई पहुंचे. इस दौरान वे सलमान खान के पिता सलीम खान और सलमान खान से गैलेक्सी अपार्टमेंट मुलाकात करने पहुंचे. मुलाकात के दौरान नितिन गडकरी ने सलीम खान और सलमान खान को संपर्क अभियान की बुकलेट भेंट की.
यह मुलाकात मुंबई में ही हुई थी, जिसमें गडकरी ने सलीम खान को केंद्र सरकार द्वारा 4 साल में किए गए कामों का लेखा-जोखा देती बुकलेट भी सौंपी. मुलाकात के बाद नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, 'आज संपर्क फॉर समर्थन कैंपेन के तहत सलीम खान और सलमान खान से मुलाकात हुई. मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों पर उनसे चर्चा भी हुई.'
https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1004980419865874432
आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी बीते दिनों मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों को बताने के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित से मुलाकात की. यह मुलाकात माधुरी के जुहु स्थित निजी आवास पर हुई.
पढ़ें: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से मिले अमित शाह, बतायी मोदी सरकार की उपलब्धियां
क्या है संपर्क फॉर समर्थन
‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के लगभग 4000 प्रमुख कार्यकर्ता एक लाख से अधिक प्रतिष्ठित लोगों से व्यक्तिगत संपर्क करेंगे और मोदी सरकार की उपलब्धियों पर उनके साथ चर्चा करेंगे. पार्टी अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक, हर पार्टी कार्यकर्ता इस इनिशिएटिव में भाग ले रहे हैं. 4000 प्रमुख कार्यकतार्ओं में केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ संगठन पदाधिकारी शामिल हैं.इसके अतिरिक्त पार्टी के करोड़ों कार्यकतार् प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा-नीत सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएंगे. इस कैंपेन के तहत अमित शाह कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात कर चुके हैं. इसमें कपिल देव, बाबा रामदेव, पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग शामिल हैं.