शमा सिकंदर बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस है जो कि डिप्रेशन जैसे तकलीफ से जूझ चुकी हैं. शमा ने डिप्रेशन को अच्छे से समझाने के लिए एक वेब सीरीज शुरू की है, जिसका नाम 'अब दिल की सुन' है. आपको बता दें कि आज इस का पहला चैप्टर रिलीज किया गया है. इस वीडियो में आप शमा सिकंदर के चार किरदार देखेंगे. यह चारों किरदारों की कहानी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है लेकिन तकलीफ चारों की एक ही है. दरअसल चारों डिप्रेशन के शिकार हैं. पहले चैप्टर का नाम 'करेज' रखा गया है यानी के साहस. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे डिप्रेशन की शिकार यह चारो लड़कियां साहस कर अपने डर को ना कहती हैं.
टीवी एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट पर की बात तो यूजर्स से मिले भद्दे कमैंट्स
कुछ दिनों पहले इस सिलसिले में PeepingMoon वेबसाइट से हुई बातचीत में शमा सिकंदर ने अपने डिप्रेशन के बारे में भी बताया था. डिप्रेशन का एक अहम कारण लोगों का आप के साथ व्यवहार करना होता है. यह और कुछ नहीं बल्कि एक ऐसा स्टेज होता है जहां आप अपने आप को बिना प्यार के महसूस करते हैं. शमा कहती हैं, "मैं लोगों को देखा करती थी और मुझे लगता था कि काश मेरी भी जिंदगी में कोई होता जो कि असल में ना सही मगर एक्टिंग करके ही मुझसे प्यार करता. मैं घंटों रोया करती थी मेरे लिए यह समझना मुश्किल था कि मेरे साथ हो क्या रहा है. ऐसी कौन सी चीज है जो मुझे इतना दुखी कर रही है यह समझना उस वक्त मुश्किल था. क्योंकि मैं किसी ऐसे दौर से नहीं गुजर रही थी. मुझे 5 साल लगे लगातार डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेने में और डॉक्टर ने मुझे दवा से ज्यादा थेरेपी के जरिए ठीक करने की कोशिश की. मेरे लिए वह उतने साल कुछ ऐसे थे जब मैं रोज सुबह उठकर जो भी देखती थी, उस में से मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता था.