By  
on  

चीन में टॉयलेट एक प्रेम कथा का खुला खाता, पहले दिन इतने करोड़ की कमाई

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' ने चीन में रिलीज के साथ पहले दिन ही खूब कमाई की. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.94 करोड़ की कमाई की.

फिल्म को 11, 500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और एक दिन में 56, 000 शोज दिखाए गए. फिल्म का नाम 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' से बदलकर टॉयलेट हीरो इन चीन' किया गया.

‘हाउसफुल 4’ की शूट‍िंग के ल‍िए राजस्‍थान जाएंगे अक्षय कुमार और कृति सेनन

https://twitter.com/taran_adarsh/status/1005306676075900929

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी साझा की. बता दें, अक्षय और भूमि की फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वछता अभियान से जुड़े सामाजिक विषय पर आधारित हैं. फिल्म में अक्षय और भूमि ने पति पत्नी का रोल निभाया हैं, जहां शादी के बाद ससुराल में शौचालय ना होने पर पत्नी पति का घर का छोड़कर चली जाती हैं.

बेटा-बेटी को लेकर समर वेकेशन पर लंदन रवाना हुए अक्षय कुमार

चीन में अबतक हिंदी मीडियम, सीक्रेट सुपरस्टार और बजरंगी भाईजान रिलीज हो चुकी हैं. फिल्म ने भारत में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थीं. फिलहाल अक्षय पत्नी ट्विंकल खन्ना और दोनों बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने विदेश गए हुए हैं. अक्षय फैमिली के साथ 40 दिनों की छुट्टी पर हैं. वो जुलाई महीने में भारत लौटेंगे. वर्क मोड पर अक्षय की फिल्म केसरी' की शूटिंग लगभग पूरी हो गई हैं. फिल्म का सिर्फ आखिरी शेड्यूल रह गया हैं शूट करना. इसके अलावा वो गोल्ड फिल्म में भी दिखाई देंगे.

Recommended

PeepingMoon Exclusive