By  
on  

'धड़क' का नया पोस्टर आया सामने, जान्हवी कपूर-ईशान खट्टर की द‍िख रही है दमदार केमेस्ट्री

जान्हवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का एक और नया पोस्टर जारी हुआ है. फिल्म का ट्रेलर 11 जून को रिलीज होगा. 'धड़क' में जान्हवी के अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 20 जुलाई को रिलीज होगी.

धड़क का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इस पोस्टर में जान्हवी और ईशान की दमदार केमेस्ट्री दिख रही हैं. दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले बैठे हैं.

https://www.instagram.com/p/Bjy8UbRBFsh/?utm_source=ig_embed

इससे पहले भी धड़क का एक पोस्टर जारी हुआ था. इस पोस्टर में ईशान जान्हवी के गाल में हरा रंग लगाते नजर आए थे. पोस्टर में दोनों ही सफेद रंग के राजस्थानी एम्ब्रॉयडरी वाले कपड़ों में नजर आ रहे हैं. फिल्म में ईशान और जान्हवी के अलावा टीवी एक्ट्रेस शालिनी कपूर भी नजर आएंगी.

धड़क मराठी फिल्म सैराठ का रीमेक है. सैराठ साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने 110 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ऑनर किलिंग पर आधारित थी. इसमें आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल में थे. वहीं, शंशाक खैतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. शंशाक इससे पहले बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. वहीं, धड़क के निर्माता करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले से मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे.

करण जौहर ने की जाह्नवी और ईशान की आने वाली फ‍िल्‍म की घोषणा,’सैराट’ की है रीमेक

फिल्म की पूरी कहानी हरियाणा की पृष्ठभूमि पर होगी, जबकि सैराट महाराष्ट्र को ध्यान में रखकर बनाई गई थी. फिल्म में ऑनर किलिंग और कास्ट पॉलिटिक्स के मुद्दे को दिखाया जा सकता है. यही वजह है कि फिल्म की कहानी को हरियाणा शिफ्ट किया गया है क्योंकि ऑनर किलिंग के किस्से वहां काफी प्रासंगिक हैं.

आपको बता दें, 'धड़क' की शूटिंग में व्यस्त होने की वजह से ही जाह्नवी मां श्रीदेवी, पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ दुबई नहीं गई थीं. 24 फरवरी की रात उनका निधन हो गया था लेकिन जाह्नवी ने अपने सपने को पूरा करने के लिए मां के निधन के कुछ दिन बाद ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी. धड़क पहले 6  जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब 20 जुलाई को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर 11 जून को रिलीज होगा.

Recommended

PeepingMoon Exclusive