By  
on  

अक्षय कुमार ने चीन में मिली अपनी फिल्म की सफलता की खुशी ऐसे की जाहिर

चीनी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े नाम जैसे जैकी चैन, जेट ली, डोनी येन के लिए यही बेहतर है कि वह हॉलीवुड में ही रहे. दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार अपने एंटरटेनमेंट का तड़का लेकर चाइना के ग्रेट वॉल को पार कर चुके हैं. अब चाइनीस ऑडियंस भी मीनिंग फूल फिल्में देखेंगी. बता दे कि खिलाड़ी कुमार की फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' चाइना के सिनेमाघरों में पिछले 1 हफ्ते से अपनी धूम मचा रहा है. फिल्म की कहानी लोगों को इतनी पसंद आई है कि इसने केवल 1 हफ्ते में 15.80 करोड़ की कलेक्शन अपने नाम कर ली है. अक्षय कुमार की फिल्म भारत में एक सुपर हिट फिल्म साबित हुई थी. चाइना में रिलीज होने के बाद इस फिल्म का टाइटल 'टॉयलेट हीरो' रखा गया है. जिसे 4300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा और इस तरह से इसे 56.974 शो रोज मिले हैं. इसके मुताबिक अक्षय कुमार की फिल्म को चाइना में भारत के मुकाबले 5% ज्यादा शो मिले हैं. इस तरह से अक्षय कुमार की टॉयलेट हीरो ने चाइना में पहले दिन 15 मिलियन यान की कमाई की जो की तीसरी बड़ी ओपनिंग है किसी भारतीय फिल्म के लिए चाइना में.

अक्षय कुमार का कहना हुआ सच, ‘राउड़ी राठौर 2’ प्रोड्यूस करेंगे संजय लीला भंसाली

https://twitter.com/akshaykumar/status/1005361826291437568

अक्षय खुद अपनी फिल्म टॉयलेट हीरो को मिली चाइना में रिस्पांस को लेकर अपनी प्रशंसा और प्रसन्नता को व्यक्त करने के लिए तत्पर थे. अक्षय लिखते हैं "टॉयलेट हीरो के लिए अपनी सराहना देने के लिए चीन के सभी दर्शकों को धन्यवाद. अक्षय ने आगे श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया को स्वीकार करते हुए चीनी और अंग्रेजी में ट्वीट किया है. यह फिल्म भारत में खुले वायु शौचालय और शौचालयों की आवश्यकता के विषय से संबंधित है. चीनी टाइटल के साथ टॉयलेट हीरो पिछले दो बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में काफी बड़ी रिलीज साबित हुई है. जैसे की हिंदी मीडियम और बजरंगी भाईजान. अक्षय लिखते हैं कि चीनी फिल्म क्रिटिक्स ने इसे 10 में से 8.5 स्टार्स देकर मुझे प्रोत्साहित किया है." अक्षय कुमार की तरह ही फिल्म की फीमेल लीड स्क्ट्रेस भीम पेडनेकर ने भी अपना उत्साह ट्वीट कर लिखा है, "सभी के प्यार के लिए फिर से धन्यवाद; समर्थन जो हम पहले से ही प्राप्त कर चुके हैं और वास्तव में आशा करते हैं कि हम फिर से वही प्राप्त करें."

‘हाउसफुल 4’ की शूट‍िंग के ल‍िए राजस्‍थान जाएंगे अक्षय कुमार और कृति सेनन

https://twitter.com/akshaykumar/status/1004234957185667072

बॉलीवुड के निर्माता नए बाजार में अपने हाथों को आजमा रहे हैं. जब से भारतीय फिल्मों के लिए चीन लेनदार बन गया है. आपको बता दें कि इसकी शुरुआत आमिर खान की फिल्म दंगल से हुई थी. जिसके बाद बाहुबली 2, हिंदी मीडियम और बजरंगी भाईजान और सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों ने सभी का दिल जीता. बॉलीवुड ट्रेड पंडितों का कहना है कि इन सभी फिल्मों ने चीन में बड़े पैसे (कभी-कभी भारत से अधिक) के अलावा, इस तरह से यह फिल्में पडोसी देश के दर्शकों के बीच भारत के लिए सद्भावना करेगी. जो की देशों के बीच रिश्ते सुधारने के लिए बेहतर है.

Recommended

PeepingMoon Exclusive