फिल्म 'सूरमा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह के जीवन पर आधारित है. संदीप को दुनिया का सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है.
ये बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि संदीप को दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रैग-फ्लिकर में से एक माना जाता है, जिनकी ड्रैग की स्पीड 145 km/hr है और उनकी इस शानदार स्पीड के चलते उन्हें 'फ्लिकर सिंह' के नाम से भी जाना जाता है.
जीत, हार, जीवन और मृत्यु से संघर्ष करने वाले ड्रैग फ्लिकर की कहानी 'सूरमा' के रूप में जल्द ही बड़े पर्दे पर दर्शको से रूबरू होगी. शाद अली द्वारा निर्देशित फिल्म में दिलजीत दोसांझ और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
पढ़ें: ‘सूरमा’ के सेट पर तापसी पन्नू को इस नाम से बुलाते हैं दिलजीत दोसांझ
'सूरमा' सोनी पिक्चर्स नेटवर्क प्रोडक्शंस, चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह द्वारा निर्मित है. संदीप सिंह के जीवन पर आधारित 'सूरमा' 13 जुलाई, 2018 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘सूरमा’ के प्रमोशन के दौरान तापसी और दिलजीत का दिखा खास अंदाज
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी बेहद खास होने वाली है. क्योंकि इस फिल्म के अहम किरदार यानी संदीप सिंह की कहानी बेहद रोमांचक है. संदीप सिंह ने अपने जीवन में बेहद संघर्ष करने के बाद आपने इस मुकाम को हासिल किया है, जिसे इस फिल्म में दर्शाया जाएगा. दरअसल संदीप सिंह के साथ एक बार ट्रेन में सफर करते समय हादसा हुआ था. तब उनके रीढ़ की हड्डी में गोली लग गई थी, जिस वजह से वह व्हीलचेयर पर बैठने के लिए मजबूर हो गए थे. लेकिन उनकी जी तोड़ मेहनत ने उन्हें फिर से एक कामयाब खिलाड़ी बनाया. आज की तारीख में संदीप सिंह को हॉकी लेजेंड बुलाया जाता है.
फिल्म 'सूरमा' को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू का कहना है कि पंजाबी बैकग्राउंड वाली फिल्म करना उनके लिए होम ग्राउंड वाली फीलिंग देती है. उनका यह भी कहना था कि फिल्म के किरदार से ज्यादा हॉकी सीखना उनके लिए चैलेंजिंग था. साथ ही तापसी ने बताया कि उनके लिए अच्छी बात यह थी कि वह खुद पंजाबी हैं. आपको बता दें कि तापसी के लिए उनकी यह पहली बायोपिक फिल्म होने वाली है. फिल्म में भले ही लीड रोल दिलजीत निभा रहे हैं. लेकिन तापसी का किरदार भी बेहद एहम है.
देखें ट्रेलर...
https://www.youtube.com/watch?v=c7MwlTFQBEQ